Thangalaan Movie Hindi Dubbed: इंतजार ख़त्म, हिंदी में इस दिन आएगी विक्रम की फिल्म तंगलान

Thangalaan Movie Hindi Dubbed: तमिल फिल्मों के सुपरस्टार और अपनी यूनिक फिल्मों के लिए अलग पहचान बनाने वाले चियान विक्रम अपनी हालिया रिलीज़ तंगलान को लेकर फिर से चर्चा में आ गए हैं. दरअसल ये फिल्म अभी तक नार्थ इंडिया में हिंदी में रिलीज़ नहीं हुई थी. लेकिन फाइनली अब मेकर्स ने इस राज से भी पर्दा उठा दिया है.

साउथ में ये फिल्म 15 अगस्त के मौके पर रिलीज़ हुई थी जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. लेकिन हिंदी में रिलीज़ ना होने की वजह से नार्थ इंडिया के फैंस खुश नहीं थे लेकिन अब आख़िरकार विक्रम के नार्थ इंडियन फैंस को जानकर ख़ुशी होगी कि ये फिल्म अब हिंदी में रिलीज़ होने जा रही है.

Vijay Thangalaan Movie Teaser Review in Hindi

Thangalaan Movie Hindi Dubbed

देखा जाए तो तंगलान पूरी तरह से जबरदस्त और रहस्यमयी घटनाओं पर आधारित है. फिल्म में विक्रम की शानदार बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिली और वैसे भी वो इसी के लिए ही जाने भी जाते हैं. बात करें फिल्म की नार्थ इंडिया रिलीज़ की तो नार्थ इंडिया के थियेटरों में ये फिल्म 30 अगस्त को रिलीज़ की जाएगी जोकि विक्रम के फैंस के लिए बेहद ही अच्छी खबर है.

Alien Romulus Movie Review in Hindi: स्त्री 2 के सरकटे से भी 10 गुना ज्यादा डरावनी है फिल्म, कमजोर दिल वाले ना देखें

15 अगस्त के मौके पर 4 भाषाओं में हुई थी रिलीज़

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विक्रम स्टारिंग ‘तंगलान’ इसी साल 15 अगस्त 2024 को रिलीज़ की गई थी. फिल्म तमिल भाषा के साथ-साथ तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी एक ही साथ रिलीज़ की गई. लेकिन इस फिल्म के साथ तेलुगु फिल्म डबल इस्मार्ट और रवि तेजा की फिल्म मिस्टर बच्चन भी रिलीज़ हुई थी. इसी वजह से फिल्म की कमाई पर भी असर देखने को मिला. खैर देखना होगा कि हिंदी बेल्ट में ये फिल्म कितनी कमाई करती है.

Special Request

दोस्तों, तंगलान फिल्म के हिंदी डब के लिए आप कितने एक्साइटेड हैं? कमेंट कर अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment