बॉलीवुड की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म सीरीज
Highest Grossing Bollywood Franchises: पिछले कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में सीक्वल या फिर प्रीक्वल का सिलसिला चल रहा है. जब एक फिल्म कामयाब हो जाती है तो मेकर्स उसके सीक्वल बनाते जाते हैं. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी अभी तक ऐसी कई फ्रेंचाइजी बन चुकी हैं जिनके कई सीक्वल रिलीज़ हो चुके हैं. आज की इस पोस्ट में हम बॉलीवुड की उन्ही टॉप 10 फिल्म सीरीज के बारे में बात करेंगे जिन्होंने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की.
You can watch video also about Highest Grossing Bollywood Franchises
Top 10 Highest Grossing Bollywood Franchises
Drishyam Franchise
लिस्ट की शुरुआत करेंगे 10वें नंबर के साथ. बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म सीरीज में 10वें नंबर पर है दृश्यम फ्रेंचाइजी. इस सीरीज की अभी तक टोटल दो फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं और दोनों ही फिल्मों में Ajay Devgn लीड रोल में नजर आये हैं. पहली फिल्म दृश्यम की बात करें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 107 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था जबकि दृश्यम 2 ने कमाए थे 345 करोड़ रूपये. इस हिसाब से दृश्यम फ्रेंचाइजी का टोटल बिज़नेस 452 करोड़ रूपये हो चुका है.
Drishyam Movie Remake: Interesting Facts about Drishyam Movie and Its All 6 Remake
Baaghi Franchise
9th पोजीशन पर है Baaghi Series. इस सीरीज में अभी तक 3 फ़िल्में आ चुकी हैं और तीनों फिल्मों में ही Tiger Shroff को देखा गया है. हालांकि इस सीरीज की ये तीनों फ़िल्में साउथ इंडियन फिल्मों की रीमेक थी लेकिन फिर भी इन्हें ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला. बात करें इस सीरीज की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की तो इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म बागी ने 126 करोड़ रूपये कमाए थे. बागी 2 ने 254 करोड़ और बागी 3 का टोटल बिज़नेस हुआ था 137 करोड़ रूपये. देखा जाए तो बागी फ्रेंचाइजी का टोटल बिज़नेस 517 करोड़ रूपये हो चुका है.
Race Franchise
बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म सीरीज में 8वें नंबर पर है रेस फ्रेंचाइजी. इस सीरीज की अभी तक टोटल 3 फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं. सीरीज की पहली फिल्म रेस में सैफ अली खान लीड रोल में थे जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 104 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था और इसके दूसरे पार्ट रेस 2 में भी सैफ को ही मेन लीड में देखा गया था. रेस 2 का टोटल बिज़नेस हुआ था 173 करोड़ रूपये. बात करें फिल्म रेस 3 की तो इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में थे और फिल्म ने कमाए थे 295 करोड़ रूपये. इस हिसाब से रेस फ्रेंचाइजी का टोटल बिज़नेस हुआ 572 करोड़ रूपये.
Top 10 Bollywood Movies With Best Climax | 10 Bollywood Movies With Unexpected Twisted Ending
Koi Mil Gaya Franchises
7th पोजीशन पर है Koi Mil Gaya Series. इस सीरीज में भी अभी तक टोटल 3 फ़िल्में आ चुकी हैं और तीनों फिल्मों में ही Hrithik Roshan को मेन किरदार में देखा गया है. बात करें इस सीरीज की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की तो इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म Koi Mil Gaya ने 76 करोड़ रूपये कमाए थे. सीरीज की दूसरी फिल्म Krrish ने 120 करोड़ रूपये और Krrish 3 का टोटल बिज़नेस हुआ था 393 करोड़ रूपये. देखा जाए तो कोई मिल गया फ्रेंचाइजी का टोटल बिज़नेस 589 करोड़ रूपये हो चुका है.
Golmaal Franchise
बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म सीरीज में छठे नंबर पर है गोलमाल फ्रेंचाइजी. इस सीरीज की अभी तक टोटल 4 फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं और सभी फिल्मों में Ajay Devgn मेन रोल में नजर आये हैं. इस सीरीज की पहली फिल्म Golmaal: Fun Unlimited ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 46 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था और इसके दूसरे पार्ट Golmaal Returns का टोटल बिज़नेस हुआ था 78 करोड़ रूपये.
बात करें फिल्म Golmaal 3 की तो इस फिल्म ने कमाए थे 169 करोड़ रूपये. सीरीज की चौथी फिल्म Golmaal Again टाइटल के साथ रिलीज़ हुई थी जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 311 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था. इस हिसाब से गोलमाल फ्रेंचाइजी का टोटल बिज़नेस हुआ 604 करोड़ रूपये.
Dabangg Franchise
5th पोजीशन पर है Dabangg Series. इस सीरीज में अभी तक टोटल 3 फ़िल्में आ चुकी हैं और तीनों ही फिल्मों में Salman Khan को लीड रोल में देखा गया है. बात करें इस सीरीज की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की तो इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म Dabangg ने वर्ल्डवाइड कमाए थे 221 करोड़ रूपये, Dabangg 2 ने 253 करोड़ रूपये और Dabangg 3 का टोटल बिज़नेस हुआ था 231 करोड़ रूपये. देखा जाए तो दबंग फ्रेंचाइजी का टोटल बिज़नेस 705 करोड़ रूपये हो चुका है.
Dabangg Movie Remake: Interesting Facts about Dabangg Movie & It’s all Remake
Dhoom Franchise
लिस्ट में अगला नाम है Dhoom Series का जोकि इस लिस्ट में चौथी पोजीशन पर है. इस सीरीज की अभी तक टोटल 3 फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं और सभी फिल्मों में Abhishek Bachchan और Uday Chopra तो नजर आये लेकिन हर बार विलेन को बदल दिया गया. इस सीरीज की पहली फिल्म Dhoom में John Abraham को विलेन के रोल में देखा गया था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 47 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.
इसके दूसरे पार्ट Dhoom 2 में Hrithik Roshan नेगेटिव रोल में थे और फिल्म ने का टोटल बिज़नेस हुआ था 150 करोड़ रूपये. बात करें फिल्म Dhoom 3 की तो इस फिल्म में Aamir Khan विलेन बने थे फिल्म में इन्होने डबल रोल प्ले किया था. वैसे धूम 3 ने कमाए थे 557 करोड़ रूपये. इस हिसाब से धूम फ्रेंचाइजी का टोटल बिज़नेस हुआ 754 करोड़ रूपये.
Housefull Franchise
अब बात करेंगे फिल्म Housefull Franchise के बारे में जिसमे अभी तक टोटल 4 फ़िल्में रिलीज़ की गई हैं और सभी फिल्मों में Akshay Kumar को मेन रोल में देखा गया है. इस सीरीज की पहली फिल्म Housefull ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 124 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था, Housefull 2 का टोटल बिज़नेस हुआ था 179 करोड़ रूपये, Housefull 3 ने कमाए थे 194 करोड़ रूपये और बात करें इस सीरीज की चौथी फिल्म Housefull 4 की तो इस फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड बिज़नेस हुआ था 280 करोड़ रूपये. हाउसफुल फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों के टोटल बिज़नेस की बात करें तो सीरीज का टोटल बिज़नेस हुआ 777 करोड़ रूपये.
Gadar Franchise
2nd पोजीशन पर है Gadar Series. इस सीरीज में अभी तक टोटल 2 फ़िल्में आई हैं और दोनों ही फिल्मों में Sunny Deol को बतौर लीड एक्टर देखा गया है. बात करें इस सीरीज की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की तो इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म Gadar ने वर्ल्डवाइड कमाए थे 112 करोड़ रूपये और पिछले साल रिलीज़ हुई Gadar 2 ने 691 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था. देखा जाए तो ग़दर फ्रेंचाइजी का टोटल बिज़नेस 803 करोड़ रूपये हो चुका है.
Tiger Franchise
दोस्तों, Tiger Series बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ्रेंचाइजी है. सभी जानते हैं कि इस सीरीज में Salman Khan लीड रोल में हैं और ये फ्रेंचाइजी यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स के अंडर बनी है. इस सीरीज में अभी तक टोटल 3 फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं. वैसे टाइगर सीरीज की शुरुआत हुई थी फिल्म Ek Tha Tiger के साथ जिसने वर्ल्डवाइड 334 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था.
इसके बाद दूसरी फिल्म Tiger Zinda Hai रिलीज़ हुई और इस फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड बिज़नेस हुआ 564 करोड़ रूपये. टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म Tige 3 टाइटल के साथ पिछले साल ही रिलीज़ की गई थी जिसमे सलमान के साथ इमरान हाश्मी भी नजर आये थे. टाइगर 3 ने वर्ल्डवाइड 467 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. इस हिसाब से टाइगर सीरीज का टोटल बिज़नेस 1365 करोड़ रूपये बनता है और टाइगर सीरीज बॉलीवुड की नंबर 1 फ्रेंचाइजी बनी हुई है.
Special Request:
दोस्तों, Highest Grossing Bollywood Franchises की इस लिस्ट में से आपको कौन सी सीरीज सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.