10 Non-Nepotisms Outsiders of South Indian Film Industry Who Have Achieved Success Themselves

Outsiders बने Superstar

Non-Nepotisms Outsiders of South Indian Film Industry: दोस्तों, जब भी Nepotism की बात आती है तो सबसे पहले बॉलीवुड का नाम ही सामने आता है. लेकिन ये पूरी तरह सच नहीं है कि Nepotism सिर्फ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ही है बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी Nepotism देखने को मिलता है. साउथ में Nepotism को लेकर मैंने कुछ दिन पहले ही एक आर्टिकल लिखा था लिंक आपको नीचे इसी पोस्ट में मिल जायेगा. आप चाहें तो इसे पढ़ सकते हैं.

इसके ठीक अपोजिट अगर Outsiders की बात करें तो बॉलीवुड और साउथ दोनों फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई बड़े सुपरस्टार हैं जो अपने टैलेंट और हार्ड वर्क के चलते आज इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. आज हम साउथ फिल्म इंडस्ट्री के उन्हीं टॉप सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हैं और इन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में जगह बनाई.

You can watch video also

10 Non-Nepotisms Outsiders of South Indian Film Industry Who Have Achieved Success Themselves

Rajinikanth

South सिनेमा के Superstar रजनीकांत की फैन फॉलोइंग इंडिया के अलावा विदेशों में भी काफी है. आप में से काफी लोग जानते होंगे कि फिल्मों में आने से पहले ये Bangalore Transport Service में Bus Conductor की नौकरी करते थे. इसके बाद इन्होने एक्टिंग सीखी और फिर इन्हें फिल्मों में एंट्री मिली. इन्हें पहली बार साल 1975 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म Apoorva Raagangal में देखा गया था. इस फिल्म में लीड रोल में Kamal Haasan नजर आये थे.

don movie facts in hindi rajinikanth billa don remake

इसके बाद इन्होने कई फिल्मों में सेकंड लीड रोल निभाया. धीरे-धीरे इन्हें मेन लीड रोल वाली फिल्में मिलने लगीं और कई सालों की कड़ी मेहनत के बाद इन्हें सुपरस्टार का टैग मिला था. अपने करियर में कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले रजनीकांत अपनी लाइफ में ढेर सारे अवॉर्ड्स भी जीत चुके हैं. इन्हें Government of India की तरफ से Padma Vibhushan और Padma Bhushan से सम्मानित किया जा चुका है. इनके अलावा ये National Awards, Filmfare Awards और Nandi Awards जैसे कई सारे अवॉर्ड्स जीत चुके हैं.

Chiranjeevi

इस लिस्ट में दूसरा नाम है साउथ के Megastar चिरंजीवी का, जो तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में करीब 43 साल से एक्टिव हैं. इन्होने 1978 में रिलीज़ हुई तेलुगु फिल्म Pranam Khareedu से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जहाँ ये बड़े सुपरस्टार हैं वहीँ नार्थ इंडिया में भी इनकी फैन फॉलोइंग काफी है. अपने करियर के शुरुआत में चिरंजीवी सर ने काफी स्ट्रगल किया था और कई फिल्मों में इन्हें सेकंड लीड रोल मिला. कई सालों के हार्ड वर्क के बाद इन्हें सक्सेस मिली और फिर मेगास्टार का टैग मिला. ये अपने करियर में अभी तक कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं.

Top 10 South Indian Actors Who Failed In Bollywood chiranjeevi-bollywood-movies

इतना ही नहीं इन्हें 2006 में Government of India की तरफ से Padma Bhushan से भी सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा ये 9 Filmfare Awards और 4 Nandi Awards जैसे ढेर सारे अवॉर्ड्स भी जीत चुके हैं. इन सब के अलावा चिरंजीवी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पहले ऐसे एक्टर थे जिन्हें Oscar Ceremony में इनवाईट किया गया था.

Kamal Haasan

अब बात करते हैं Tamil सुपरस्टार Kamal Haasan के बारे में जिनकी फैन फॉलोइंग India के साथ-साथ विदेशों में भी काफी है. कमल हासन किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हैं. इन्होने भी अपने करियर की शुरुआत में काफी स्ट्रगल किया था. इन्होने साल 1960 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म Kalathur Kannamma से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद इन्होने कई फिल्मों में सपोर्टिंग किरदार निभाये. इसके बाद धीरे-धीरे इन्हें बतौर लीड एक्टर पहचान मिली. कमल हासन अपने करियर में कई फिल्में प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी कर चुके हैं.

Top 10 Tamil Actors and their Highest Grossing Movies of All Time kamal haasan vikram

साथ ही इन्हें Government of India की तरफ से Padma Shri और Padma Bhushan से सम्मानित भी किया गया है. इनके अलवा इन्हें कई फिल्मों के लिए National Film Awards, Filmfare Awards, Nandi Awards जैसे ढेर सारे अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं.

Top 10 Highest Grossing Hindi Dubbed South Indian Films: हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ फिल्में

Mohanlal

दोस्तों, अब बात करते हैं मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल सर के बारे में जो अपने करियर में Tamil, Telugu, Kannada और Hindi फिल्मों में काम कर चुके हैं. अपने करियर के शुरुआती दिनों में इनका कोई गॉडफादर नहीं था. साल 1978 में मोहनलाल और इनके फ्रेंड्स ने मिलकर फिल्म Thiranottam बनाई थी जो उस टाइम रिलीज़ ही नहीं हो पाई. ये फिल्म करीब 27 साल बाद 2005 में सिर्फ एक ही थिएटर में रिलीज़ हुई थी. हालांकि मोहनलाल के करियर की पहली रिलीज़ Manjil Virinja Pookkal थी जो साल 1980 में रिलीज़ हुई थी.

Drishyam Movie Remake and interesting facts in hindi mohan lal

इसके बाद मोहनलाल सर ने भी कई फिल्मों में सेकंड लीड रोल और सपोर्टिंग रोल भी प्ले किये, तब जाकर इन्हें इंडस्ट्री में सक्सेस मिल पाई. अपने करियर में कई बड़ी फिल्में देने वाले मोहनलाल सर को 5 National Film Awards और 9 Filmfare Awards के अलावा टोटल 141 अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. साथ ही Government of India की तरफ से इन्हें Padma Shri और Padma Bhushan जैसे अवॉर्ड्स भी दिए जा चुके हैं.

Ravi Teja

अब बात करते हैं Mass Maharaja Ravi Teja के बारे में, जो मैक्सिमम तेलुगु फिल्में ही करते आ रहे हैं. रवि तेजा एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलोंग करते हैं. कोई फिल्मी बैकग्राउंड ना होने के बावजूद ये अपने हार्ड वर्क और टैलेंट के बदौलत तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे. ये साल 1990 में रिलीज़ हुई तेलुगु फिल्म Karthavyam में पहली बार नजर आये थे. इस फिल्म में इन्होने एक छोटा सा रोल प्ले किया था. लेकिन इस रोल के लिए इन्हें कोई क्रडिट भी नहीं दिया गया था.

Upcoming Biggest Clash of Telugu Cinema eagle ravi teja

इसके बाद इन्होने कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किये जिनके लिए इन्हें क्रेडिट भी नहीं दिया गया. इसके बाद कई सालों तक इन्होने कई फिल्मों में सपोर्टिंग किरदार निभाये. साल 1999 में रिलीज़ हुई फिल्म Nee Kosam में इन्हें पहली बार बतौर लीड एक्टर काम करने का मौका मिला. इसके बाद धीरे-धीरे इनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती चली गई. साल 2011 में रिलीज़ हुई फिल्म Veera की जबरदस्त सक्सेस के बाद इनका नाम Mass Maharaja पड़ा.

Top 10 Telugu Actors Who Played Double Roles or Multiple Roles in Their Movies

Mammootty

अब बात करते हैं Malayalam फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर मम्मूट्टी के बारे में जो Tamil, Telugu, Hindi और English फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. मम्मूट्टी भी एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलोंग करते हैं. साथ ही फिल्मी दुनिया में इनका भी कोई गॉडफादर नहीं था. इसके बावजूद इन्होने इंडस्ट्री में इतना बड़ा मुकाम हासिल किया. इन्होने साल 1971 से अपने फिल्मी करियर की शरूआत की थी. इस दौरान इन्होने कई फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट और सपोर्टिंग रोल किये. कुछ फिल्मों में इन्हें क्रेडिट भी नहीं मिला.

कई सालों तक स्ट्रगल करने के बाद साल 1981 में रिलीज़ हुई फिल्म Munnettam में इन्हें बतौर लीड एक्टर काम करने का मौका मिला. इस तरह इनके सुपरस्टार बनने का सफ़र शुरू हुआ. अपने पूरे करियर में इन्होने कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं और ढेर सारे अवॉर्ड भी जीते. इन्हें Government of India की तरफ से Padma Shri से भी सम्मानित किया गया है. साथ ही इन्हें 3 National Film Awards और 12 Filmfare Awards जैसे कई अवार्ड्स मिल चुके हैं.

Nani

इस लिस्ट में अगला नाम है Natural Star नानी का, जो मोस्टली तेलुगु फिल्मों में नजर आते हैं. नानी भी किसी फ़िल्मी बैकग्राउंड से नहीं हैं. फिर भी इन्होने अपने टैलेंट के दम पर आज इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है. इन्होने साल 2008 में रिलीज़ हुई फिल्म Ashta Chamma से फिल्मों में डेब्यू किया था. इसके बाद इन्होने कई बड़ी फिल्मों में काम कर खुद को साबित किया और आज तेलुगु सिनेमा के बड़े सुपरस्टार्स के बीच जगह बनाई हुए हैं.

telugu star Nani Jersey Movie Facts in Hindi

Jersey Movie Facts In Hindi: Nani की Telugu फिल्म जर्सी से जुड़ी 12 अनसुनी और रोचक बातें

Vikram

अब बात करते हैं Tamil सुपरस्टार Vikram के बारे में, जिनकी फैन फॉलोइंग इंडिया के अलावा विदेशों में भी काफी अच्छी है. विक्रम करीब 31 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. साथ ही इनकी हिंदी डबिंग वाली फिल्में नार्थ इंडियन फैंस को खूब पसंद आती हैं. इन्होने तमिल फिल्मों के अलावा तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है. विक्रम के करियर की शुरुआत में इनका भी कोई गॉडफादर नहीं था. आज ये जिस मुकाम पर हैं सिर्फ और सिर्फ अपने टैलेंट और हार्ड वर्क की वजह से हैं.

Top 10 South Indian Actors Who Failed In Bollywood vikram-bollywood-movies

विक्रम हमेशा ही कुछ नया करने के लिए जाने जाते हैं और एक्सपेरिमेंट करने से कभी पीछे नहीं हटते. इनके फिल्मी करियर की बात करें तो इन्होने साल 1990 में रिलीज़ हुई फिल्म En Kadhal Kanmani से डेब्यू किया था. इसके बाद अभी तक ये कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुके हैं और ढेर सारे अवॉर्ड भी जीत चुके हैं.

Ajith Kumar

लिस्ट में अगला नाम सुपरस्टार Thala Ajith का जो मैक्सिमम Tamil फिल्मों में नजर आते हैं. अजित कुमार एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलोंग करते हैं और ये फ़िल्मी बैकग्राउंड से भी नहीं हैं. इसके बावजूद आज ये तमिल फिल्म इंडस्ट्री के इतने बड़े सुपरस्टार हैं.

 

Vedalam Movie Facts in Hindi ajith kumar injured during shoot of vedalam

इन्होने साल 1993 में रिलीज़ हुई फिल्म Amaravathi से बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद इन्होने लगातार हार्ड वर्क किया और अपने टैलेंट के दम पर Rajinikanth और Kamal Haasan जैसे बड़े सुपरस्टार्स के बीच इंडस्ट्री में जगह बनाने में कामयाब रहे. अपने पूरे करियर में ये अभी तक टोटल 43 अवॉर्ड्स जीत चुके हैं.

Top 10 Highest Grossing South Indian Franchises | साउथ इंडिया की 10 सबसे कामयाब फ्रेंचाइजी

Vijay Deverakonda

अब बात करते हैं Vijay Deverakonda के बारे में मेन जो मोस्टली तेलुगु फिल्मों में ही नजर आते हैं. विजय मिडिल क्लास फैमली से बिलोंग करते हैं. इन्होने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. इसमें कोई शक नहीं कि विजय देवरकोंडा बेहद ही टैलेंटेड एक्टर हैं. इसी वजह से आज खुद को साबित कर ये इस मुकाम पर पहुँचने में कामयाब रहे हैं. इन्होने साल 2011 में रिलीज़ हुई फिल्म Nuvvila से अपने करियर की शुरुआत की थी.

arjun reddy remake vijay deverakonda arjun reddy movie facts-min

इनके करियर की पहली बड़ी हिट Arjun Reddy थी जिसके बाद इनकी पॉपुलैरिटी रातों रात बढ़ गई. इसके बाद इन्होने कई बड़ी फिल्मों में काम किया और ढेर सारे अवॉर्ड भी अपने जीते. एक Outsider होने के बावजूद आज इनका नाम तेलुगु सिनेमा के सबसे सक्सेसफुल एक्टर्स के बीच लिया जाता है.

दोस्तों, इन सब के अलावा भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर्स हैं जिन्होंने Outsiders होने के बावजूद खुद के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है और आज बड़े सुपरस्टार्स के बीच जगह बनाए हुए हैं. इनमे Sudeep, Yash, Vijay Setupati, Darshan और Dileep जैसे कई बड़े एक्टर्स शामिल हैं. कोशिश करूंगा इन सब का नाम इस पोस्ट के अगले पार्ट में शामिल करूँ.

Special Request:

दोस्तों, इनमे से आपका फेवरेट स्टार कौन है और उसकी कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment