Ajay Devgn’s Singham Again Trailer to be released on October 3
Singham Again Trailer: बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर फ्रेंचाइजी में से एक ‘सिंघम’ सीरीज की तीसरी किस्त यानी की ‘सिंघम अगेन’ का ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही है. अभी तक इस फिल्म को लेकर कई सारे पोस्टर जारी किए गए थे और स्टार कास्ट का भी खुलासा किया गया था लेकिन अभी तक फिल्म से जुड़ा ट्रेलर सामने नहीं आया है. हाल ही मिली खबर के मुताबिक इस फिल्म का ट्रेलर जल्दी ही रिलीज होने वाला है.
बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के बीच होगी कांटे की टक्कर
गौरतलब है कि सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर आपस में टकराने वाली हैं. कुछ टाइम पहले ही यह न्यूज़ आई थी कि कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के बीच टक्कर ना हो, इसके लिए मेकर्स से बात की थी लेकिन लग रहा है बात नहीं बन पाई है. दोनों ही अपनी फिल्में दिवाली पर रिलीज करने की ही प्लानिंग कर चुके हैं.
वहीं दूसरी ओर भूल भुलैया 3 के मेकर्स भी पीछे नहीं हटना चाहते. ऐसे में इन दोनों फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
भूल भुलैया 3 का टीज़र हुआ रिलीज़
अब क्योंकि भूल भुलैया 3 का टीजर रिलीज हो चुका है जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है. ऐसे में अजय देवगन के फैंस उनकी फिल्म सिंघम अगेन के टीजर ट्रेलर को लेकर इंतजार कर रहे हैं.
Devara Movie Review in Hindi: OTT पर आने का इंतजार ना करें, बाप और बेटे के रोल में छा गए एनटीआर
इस दिन होगा सिंघम अगेन का ट्रेलर रिलीज़
हाल ही में मिली खबर के मुताबिक सिंघम अगेन का ट्रेलर आने वाले 3 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है. वैसे यह अजय देवगन के फैंस के लिए बेहद ही अच्छी खबर है.
सिंघम अगेन स्टार कास्ट
वैसे सिंघम अगेन के बारे में और बात करें तो इस फिल्म में अजय देवगन अपने आईकॉनिक करैक्टर बाजीराव सिंघम के किरदार में नजर आएंगे. इनके अलावा फिल्म में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ भी हैं. साथ में इस बार फिल्म में अर्जुन कपूर को विलेन के रोल में देखा जाएगा. जाहिर सी बात है ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी.
ऑडियंस के बीच पॉपुलर रही सिंघम फ्रेंचाइजी
आप में से शायद सभी लोग जानते होंगे कि सिंघम सीरीज की पिछली दोनों फिल्में सिंघम और सिंघम रिटर्न ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ी कामयाब रही थी. ऐसे में सिंघम अगेन को लेकर ऑडियंस के बीच काफी अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा है और उम्मीद की जा रही है यह मल्टीस्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स कायम कर सकती है.
Special Request
दोस्तों, दिवाली पर रिलीज़ होने वाली सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 में से आप कौन सी फिल्म को सपोर्ट करेंगे? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.