Sarfira Movie Review in Hindi: रीमेक को बेहतर बनाने की कोशिश नाकाम, दांव पर लगा अक्षय का करियर

Sarfira Movie Review in Hindi: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म सरफिरा को लेकर काफी चर्चा में हैं. फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो चुकी है. फिल्म को लेकर ट्रेड जानकारों की तरफ से आंकड़े आने शुरू हो गए हैं लेकिन ऑडियंस को फिल्म पसंद भी आ रही है या फिर नहीं. आइये इस फिल्म के बारे में थोड़ी बात कर लेते हैं और देखने हैं कि क्या ये अक्षय के डूबते करियर को बचा पाएगी या फिर नहीं?

इस तमिल फिल्म की रीमेक है सरफिरा

अक्षय स्टारिंग सरफिरा के बारे में जानने से पहले आपको बता दें कि ये फिल्म साल 2020 में रिलीज़ हुई सूर्या स्टारिंग तमिल फिल्म Soorarai Pottru की ऑफिसियल रीमेक है. Soorarai Pottru ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और ढेर सारे अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रही. इतना ही नहीं फिल्म को उस साल नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया. खैर देखना होगा कि अक्षय की फिल्म सरफिरा बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर पाती है?

Upcoming Bollywood Remakes akshay kumar and suriya Soorarai Pottru Remake Sarfira

सरफिरा फिल्म की कहानी – Sarfira Movie Storyline in Hindi

अब जैसा कि हमने बताया है कि सरफिरा एक रीमेक है और सूर्या स्टारिंग Soorarai Pottru हिंदी में पहले ही डब हो चुकी है जिसे नार्थ इंडिया में काफी ऑडियंस पहले ही देख चुकी है. इतना ही नहीं इस फिल्म का डायरेक्शन भी ओरिजिनल फिल्म की डायरेक्टर सुधा कोंगड़ा ने ही किया है. साथ ही Soorarai Pottru और सरफिरा के कई सीन्स एक जैसे हैं जिन्हें हम फिल्म के ट्रेलर में भी देख चुके हैं. इसलिए फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादातर लोगों को पहले से ही पता है.

फिर भी सरफिरा फिल्म की कहने पर थोड़ी रौशनी डालें तो ये कहानी है एक ऐसे आम आदमी की जो ट्रेन के टिकेट जैसी कीमत में सभी हवाई यात्रा करवाने के सपने देखता है. लेकिन इन सब में उसे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. हालांकि सूर्या की फिल्म Soorarai Pottru उस टाइम पर Covid-19 की वजह से थियेटरों में रिलीज़ नहीं हो पाई थी लेकिन सरफिरा को ये मौका मिला है.

Sarfira Box Office Prediction Day 1

Sarfira Box Office Prediction Day 1: पहले दिन इतने करोड़ कमा सकती है अक्षय की सरफिरा

कैसी है फिल्म सरफिरा – Sarfira Movie Review in Hindi

बेशक फिल्म का टॉपिक बेहद ही शानदार है और इस कहानी के बारे में सभी को मालूम भी होना चाहिए लेकिन सवाल ये उठता है कि जो लोग Soorarai Pottru पहले ही देख चुके हैं क्या वो लोग थियेटरों में पैसा खर्च कर अक्षय की फिल्म सरफिरा देखेंगे. ये बात मेकर्स को भी ध्यान में रखनी चाहिए कि जो फिल्म पहले ही हिंदी में डब हो चुकी है और ऑडियंस के बीच इतनी पॉपुलर है उस फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर सर्वाइव करना बेहद ही मुश्किल टास्क हो सकता है.

वैसे तो अगर सूर्या की फिल्म Soorarai Pottru को अनदेखा कर दिया जाए तो सरफिरा एक शानदार फिल्म है और शुरुआत से ही दर्शकों को बाँधने का काम करती है. फिल्म में कई जगह ऐसे टर्न और ट्विस्ट भी देखने को मिले जिनसे किसी को उम्मीद नहीं थी. अक्षय के परिवार वाले सीन्स बेहद ही इमोशनल हैं. एक्टिंग के मामले में अक्षय पहले ही अव्वल हैं. एक्शन और कॉमेडी के अलावा भी वो ऑडियंस को एंटरटेन करने में कई बार कामयाब रहे हैं.

Akshay Kumar Upcoming Movies 2023-2024-2025 startup soorarai pottru remake

इनके अलावा राधिका मदान भी अपने रोल में कमाल हैं. साथ ही परेश रावल ने भी अपना वही किरदार निभाया है जोकि उन्होंने फिल्म Soorarai Pottru में निभाया था. साथ ही ओरिजिनल फिल्म डायरेक्ट करने के बाद इस रीमेक में सुधा ने काफी कुछ अलग करने की कोशिश की है. कई जगह उन्होंने रियल लोकेशन का इस्तेमाल किया है जोकि काफी बेहतर नजर आ आती है.

फिल्म पूरे परिवार के साथ देखने लायक है. अगर आपने सूर्या की फिल्म Soorarai Pottru नहीं देखी है तो सरफिरा को आपको निराश नहीं करेगी. बाकी अगर आपके पास समय है और थियेटर का आनंद लेना चाहते हैं तो आप ये फिल्म देख सकते हैं. Filmi FryDay की तरफ से सरफिरा को मिलते हैं 3/5 स्टार. वैसे भी इससे पहले अक्षय की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं हो पाई हैं. ऐसे में अक्षय का करियर अब दांव पर है.

Top 15 Upcoming Sequels in 2024-25 indian 2

Indian 2 Movie Review in Hindi: ऑडियंस हुई निराश, 28 साल पहले के कांसेप्ट में ही उलझे शंकर

कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 के साथ है टक्कर

आपको जानकारी के लिए ये भी बता दें कि सरफिरा के साथ कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 भी रिलीज़ हुई है और इंडियन 2 को लेकर भी ऑडियंस के बीच काफी अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा था. इंडियन 2 एक सीक्वल है जोकि तमिल लैंग्वेज के साथ-साथ तेलुगु और हिंदी में भी एक ही साथ रिलीज़ हुई है. दोनों का कंटेंट अलग-अलग है लेकिन देखना होगा कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती है.

Special Request:

अगर आपने सरफिरा (Sarfira) फिल्म देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? आपके हिसाब से Sarfira बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? इस बारे में भी आप अपनी राय दे सकते हैं. जानकारी पसंद आये तो पोस्ट को शेयर जरूर करें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment