Pushpa 2 The Rule: तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की इस साल की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 का ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही. फिल्म आने वाली 5 दिसम्बर को रिलीज़ की जाएगी. पुष्पा 2 का ट्रेलर 17 नवंबर को रिलीज़ हुआ था जिसे ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला. इतना ही नहीं ट्रेलर देखने के बाद काफी लोगों का तो यहाँ तक कहना है कि ये फिल्म बाहुबली का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
अब बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का हाल कैसा रहेगा? ये तो इसकी रिलीज़ के बाद ही बता चलेगा लेकिन रिलीज़ से पहले ही फिल्म ग़दर मचा रही है. एडवांस बुकिंग में फिल्म जमकर कमाई कर रही है. फिल्म को रिलीज़ होने सिर्फ 2 दिन ही बाकी रह गए हैं लेकिन इसी बीच अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए बेहद ही बुरी खबर आई है.
Pushpa 2 3D Version is not Releasing This Week
आज यानि कि मंगलवार को मशहूर ट्रेड अनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया है कि Pushpa 2 इस हफ्ते 3डी वर्जन में रिलीज़ नहीं होगी. इतना ही नहीं तरण ने ये भी बताया कि हिंदी में मिडनाइट शोज भी नहीं चलाये जायेंगे. जबकि टाइम पहले ये बताया गया था कि पब्लिक की भारी डिमांड पर पुष्पा 2 के देर रात तक शोज चलाये जाने की प्लानिंग है. वैसे अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए ये बेहद ही बुरी खबर है.
The Raja Saab Teaser: प्रभास की 350 करोड़ी फिल्म ‘द राजा साब’ का टीजर इस दिन होगा रिलीज़
#BreakingNews… ‘PUSHPA 2’ *3D VERSION* NOT RELEASING THIS WEEK… The *3D version* of #Pushpa2 will not release this Thursday [5 Dec 2024]… The *2D version* will arrive as scheduled on 5 Dec 2024.
Additionally, there will be *no midnight shows* for the #Hindi version of… pic.twitter.com/AJn5T2LRtT
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 3, 2024
अब मेकर्स ने ये फैसला किसलिए लिया है, इसके बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं मिल पाई लेकिन इसकी वजह से फिल्म की कमाई पर असर देखने को जरूर मिल सकता है. हालाँकि ये भी बताया जा रहा है कि हो सकता है रिलीज़ के एक हफ्ते बाद इसका 3डी वर्जन रिलीज़ किया जाये.
Pushpa 2 Movie Budget
पुष्पा: द राइज ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. यही वजह है कि पुष्पा 2 पर मेकर्स ने जमकर पैसा लगाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुष्पा 2 का कुल बजट 400-500 करोड़ रूपये के आस पास बताया गया है. इसलिए अगर इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर होना है तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा छूना होगा. हालांकि जिस तरह से ऑडियंस के बीच पुष्पा 2 को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है, उस हिसाब से ऐसा लग रहा है कि पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर सकती है.
Pushpa 2 Day 1 Prediction: पहले दिन छप्पर फाड़ कमाएगी पुष्पा 2, तोड़ सकती है बाहुबली 2 का रिकॉर्ड
वैसे इस फिल्म से ऑडियंस के साथ-साथ मेकर्स को भी काफी उम्मीदें हैं. देखा जाए तो फिल्म में वो सब कुछ नजर आ रहा है जोकि आज की ऑडियंस देखना पसंद करती है. एक्शन के साथ-साथ अगर फिल्म की कहानी अच्छी है और स्टारकास्ट की परफॉरमेंस में दम रहा तो निश्चित तौर पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स कायम कर सकती है.
Pushpa 2 Movie Star Cast
पुष्पा 2 की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा, रश्मिका मंदना, फहाद फाजिल, जगपति बाबु, प्रकाश राज और सुनील के अलावा कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं. इन सब के अलावा फिल्म का डायरेक्शन सुकुमार ने ही किया है. इन सब के अलावा फिल्म के एक आइटम सोंग में श्रीलीला भी नजर आने वाली हैं.
Special Request:
दोस्तों, आपके हिसाब से पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.