Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 1: साल 2024 की मच अवेटेड बॉलीवुड फिल्मों में से एक भूल भुलैया 3 बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. आप में से काफी लोग जानते होंगे की भूल भुलैया 3 के साथ अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन भी रिलीज हुई है. भूल भुलैया 3 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर कई रिकॉर्ड्स बना लिए हैं. आइये देखते हैं भूल भुलैया 3 की पहले दिन की पूरी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 1
ट्रेड जानकारों के मुताबिक भूल भुलैया 3 ने पहले दिन उम्मीदों से कहीं बेहतर कमाई की है. पॉपुलर ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक भूल भुलैया 3 ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 33.50 करोड़ रूपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं.
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Records
भूल भुलैया 3 ने पहले दिन की कमाई के मामले में कार्तिक आर्यन की पिछली सभी फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. अनीस बज्मी और कार्तिक आर्यन की जोड़ी में बनी इसी सीरीज की दूसरी फिल्म यानि कि भूल भुलैया 2 ऐसी फिल्म थी जिसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. लेकिन भूल भुलैया 3 उससे भी आगे निकल गई है.
इन सब के अलावा भूल भुलैया 3 साल 2024 में रिलीज़ हुई तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. क्योंकि इस साल पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म स्त्री 2 है जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 55.40 करोड़ रूपये का शानदार कलेक्शन किया था. वहीँ दूसरी फिल्म रही सिंघम अगेन जिसने ओपनिंग डे पर 43.50 करोड़ रूपये का जबरदस्त कलेक्शन किया है.
सिंघम अगेन से रह गई पीछे
खैर अभी फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन आने में टाइम है लेकिन इतना जरूर है कि अगर ये फिल्म पहले हफ्ते लगातार अच्छी कमाई करती है तो निश्चित तौर पर और भी कई रिकॉर्ड्स बना सकती है. लेकिन इतना जरूर है कि भूल भुलैया 3 पहले दिन की कमाई के मामले में सिंघम अगेन से पीछे रह गई है जबकि ट्रेड जानकारों के मुताबिक भूल भुलैया 3 की एडवांस बुकिंग काफी अच्छी हुई थी.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने Bhool Bhulaiyaa 3 देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.