क्या विजय की इस फिल्म की रीमेक होगी सलमान खान की सिकंदर? जानिए
Salman Khan Sikandar is a Remake of Thalapathy Vijay film: पिछले कई सालों से सलमान खान का करियर कुछ खास अच्छा नहीं चल रहा है. लेकिन अब साउथ के जाने माने डायरेक्टर एआर मुरुगदास एक फिल्म बना रहे हैं जिसका टाइटल सिकंदर फाइनल किया गया है. फिल्म की अनाउंसमेंट काफी पहले हो चुक है और शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. लेकिन अब फिल्म को लेकर एक और न्यूज़ मीडिया में चल रही है. आइये बात करते हैं.
Salman Khan Sikandar is a remake of Thalapathy Vijay film?
दोस्तों, सलमान खान ने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में की हैं जोकि साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की रीमेक थीं. इनमे से कई फिल्में सफल रहीं जबकि कुछ फिल्में नहीं चल पाईं. अब सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर को लेकर भी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि इस फिल्म का कांसेप्ट भी ओरिजिनल नहीं है बल्कि ये भी विजय की फिल्म का रीमेक होगी.
Thalapathy Vijay Remake Movies: हॉलीवुड और बॉलीवुड की रीमेक हैं विजय की ये पॉपुलर फिल्में
कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर थलापति विजय की फिल्म सरकार की रीमेक होगी. इसके अलावा सबसे बड़ी बात ये भी है कि विजय स्टारिंग सरकार का डायरेक्शन भी एआर मुरुगदास ने ही किया था और सलमान खान की फिल्म सिकंदर भी निर्देशन मुरूगदास ही कर रहे हैं. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई भी ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है.
अभी तक हिंदी में डब नहीं हुई है सरकार
इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए भी बता दें कि सरकार अभी तक हिंदी में भी डब नहीं हुई है और अगर सिकंदर विजय स्टारिंग सरकार की रीमेक होगी तो सिकंदर को हिंदी ऑडियंस की तरफ से एक फ्रेश कंटेंट मिल जायेगा और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है.
Salman Khan Remake Movies: साउथ की रीमेक हैं सलमान खान की ये 10 पॉपुलर फिल्में
सलमान खान स्टारिंग सिकंदर के बारे में बात करें तो इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के अंडर बनाया जा रहा है. फिल्म में सलमान के अपोजिट रश्मिका मंदाना भी नजर आयेंगी. इनके अलावा हाल ही में फिल्म में सत्यराज की भी एंट्री हुई है जोकि फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा बताया जा रहा है कि फिल्म में सलमान खान का रोल काफी दमदार नजर आने वाला है और जये उनकी लार्जन दैन लाइफ वाली छवि से भी मेल खाता है.
Special Request
दोस्तों, सिकंदर के रीमेक की खबर को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे? साथ ही अगर ये सच में विजय की फिल्म सरकार की रीमेक होगी तो क्या ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है? कमेंट में अपनी राय जरूर दें, धन्यवाद.