Lilo and Stitch Movie Review in Hindi: साल 2002 में एनीमेशन फिल्म ‘लीलो एंड स्टिच’ (Lilo and Stitch) आई थी जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला. आपको बता दें कि ‘लीलो एंड स्टिच’ डिज्नी (Disney) की सबसे पॉपुलर फ्रेंचाइजी में से एक रही है जिसके किरदारों को लेकर अलग-अलग समय पर फ़िल्में और वेब सीरीज बनाई जा चुकी हैं. इस फिल्म का करैक्टर स्टिक बच्चों के बीच काफी पॉपुलर रहा और इसकी मर्चेंडाइज सबसे ज्यादा बिकने वाली मर्चेंडाइज में से एक मानी जाती है. अब डिज्नी वालों ने ही इसकी लाइव एक्शन रीबूट फिल्म बनाई है और ये भी ‘लीलो एंड स्टिच’ टाइटल के साथ ही रिलीज की गई है.
Lilo and Stitch Movie Storyline in Hindi – लीलो एंड स्टिच फिल्म की कहानी
‘लीलो एंड स्टिच’ फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में अधिकांश लोग जरूर जानते होंगे लेकिन जो नहीं जानते हैं उन्हें बता देते हैं कि फिल्म में एक अकेली बच्ची लीलो की कहानी दिखाई गई है, जोकि स्टिच नाम के एक कुत्ते-जैसे दिखने वाले अजीबो गरीब जीव को गोद ले लेती है. लीलो को स्टिच के बारे में कुछ भी नहीं पता है कि वास्तव में वो एक एलियन है और उसे विनाश करने के लिए जेनेटिक तौर पर तैयार किया गया है. इतना ही नहीं वो अपने गृह से भागा हुआ है और उसे उसके गृह वाले पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
लीलो की जिंदगी में स्टिच के आने के बाद काफी बदलाव होते हैं. कई जगह उसे निराश होना पड़ता है जबकि कई जगह उसे गर्व महसूस होता है. लेकिन कहते हैं कि सब कुछ अपने हिसाब से तो नहीं हो सकता है. इसलिए लाइफ की तरह फिल्म में कई टर्न और ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. लीलो और स्टिच की लाइफ में आगे क्या होता है? इसकी कहानी आपको इस फिल्म में मिल जाएगी.
View this post on Instagram
Lilo and Stitch Movie Review in Hindi
Lilo and Stitch Movie Plus Points – लीलो एंड स्टिच फिल्म के प्लस पॉइंट्स
फिल्म के पॉजिटिव पॉइंट्स के बारे में बात करें तो डिज्नी की पिछली सभी फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी CGI दमदार है जोकि फिल्म के सभी सीन्स को और भी रोचक बनाता है. फिल्म में बारे में जो एक अच्छी बात है वो ये भी है कि लीलो के रोल में नजर आई माया कीलोहा बेहद ही क्यूट नजर आई हैं और उन्होंने अपने किरदार को बखूबी निभाया है.
माया ने अपने किरदार में अकेलापन, गुस्सा, मासूमियत जैसे कई एक्सप्रेशन दिए हैं. ओरिजिनल फिल्म के अलावा इस फिल्म में कई ऐसे सीन्स जोड़े गए हैं जोकि दर्शकों को पसंद आयेंगे. जैसे कि एक सीन है जब लीलो और स्टिच समंदर की लहरों के बेच सर्फिंग करते हैं. ये सीन काफी अच्छा है.
Lilo and Stitch Movie Negative Points – लीलो एंड स्टिच फिल्म के माइनस पॉइंट्स
देखा जाये तो एनीमेशन फिल्मों को दोबारा रीमेक करके या फिर रिबूट वर्जन बनाकर नए CGI की मदद से दर्शकों के सामने पेश करने का ये तरीका काफी पुराना हो चला है. हालांकि इसमें कई प्रोड्यूसर्स ने कामयाबी पाई है. इनमे से ब्यूटी एंड द बीस्ट, द लायन किंग और लिटिल मरमेड जैसी कई फ़िल्में शामिल हैं. लेकिन द लायन किंग के जितनी कमयाब किसी को नहीं मिली. इन सभी की तर्ज पर अब डिज्नी भी आगे है और इन्होने लीलो और स्टिच बनाई है. लेकिन वास्तव में कहा जाए तो 2002 में आई एनीमेशन फिल्म के सामने ये कुछ भी नहीं है.
View this post on Instagram
ओरिजिनल फिल्म भले ही 23 साल पहले की है जिसमे एनीमेशन उस लेवल का बेशक नहीं है लेकिन वो फिल्म आज भी दर्शकों को दिलों में जगह बनाए हुए है. बात करें इस फिल्म की तो स्टिच का कंप्यूटर ग्राफ़िक्स अवतार इस बार करैक्टर के हिसाब से फिट नहीं बैठता. बल्कि कई बार तो इसकी हरकतें भी ओरिजिनल फिल्म से मेल नहीं खाती. जिसकी वजह से कई जगह फिल्म बिखरी-बिखरी सी लगती है. फिल्म में गाने भी पुराने ही रखे गए हैं इसलिए इसमें नयापन ढूँढने की कोशिश ना करें.
Bhool Chuk Maaf Review in Hindi: क्लाइमैक्स देख उड़ जायेंगे होश, राजकुमार राव ने लूट ली महफिल
फाइनल वर्डिक्ट
कुल मिलाकर कहा जाए तो लीलो एंड स्टिच 108 मिनट की फिल्म है जिसमे ज्यादा लॉजिक और नयापन ढूढेंगे तो आप निराश हो जायेंगे. स्कूलों की छुट्टियाँ शुरू हो गई हैं तो ऐसे में बच्चों को ये फिल्म पसंद आ सकती है. आप चाहें तो इसे पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से ‘लीलो एंड स्टिच’ को मिलते हैं 2.5/5 स्टार.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने डिज्नी की फिल्म ‘लीलो एंड स्टिच’ (Lilo and Stitch) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.