Mission Impossible The Final Reckoning Review in Hindi: एक्शन कम हैं लेकिन देखने लायक है टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग

Mission Impossible The Final Reckoning Review in Hindi: साल 2023 में टॉम क्रूज स्टारिंग Mission: Impossible – Dead Reckoning Part One रिलीज हुई थी. अब क्योंकि ये फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी तो इसके दूसरे और इस सीरीज के फाइनल पार्ट ‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ का ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही थी. अब ऑडियंस का इंतजार खत्म हो गया है. क्योंकि ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. तो बिना देरी किये आइये जानते हैं कि आखिर कैसी है मिशन इम्पॉसिबल 8?

Mission Impossible The Final Reckoning Storyline in Hindi – मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग फिल्म की कहानी

मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो दुनिया को बचाने की कोशिश कर रहा है. इस फिल्म में साल 2023 में आई मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग – पार्ट वन की घटनाओं के 2 महीने बाद की कहानी दिखाई गई है. एथन हंट यानि कि टॉम क्रूज (Tom Cruise) को संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रपति एरिका स्लोएन यानि कि एंजेला बैसेट की तरफ से एक मैसेज मिलता है. इस संदेश में बताया जाता है कि उसे एंटिटी का सोर्स कोड ढूढने में अमेरिकी सरकार की मदद करनी है. क्योंकि एंटिटी पूरी दुनिया के लिए खतरनाक साबित हो रही है.

Top List of Movies releasing in July 2023 Mission Impossible Dead Reckoning Part 1

इतना ही नहीं सरकार को ये भी डर है कि अगर एंटिटी को नष्ट कर दिया तो पूरी दुनिया तबाह हो सकती है. ऐसे में एथन को बताया जाता है कि उसे एंटिटी पर काबू करने का रास्ता ढूंढना है. अब एथन और उसके साथी बेनजी यानि कि साइमन पेग, ग्रेस यानि कि हेले एटवेल और पेरिस यानि कि पोम क्लेमेंटिएफ़ को मिलकर एक ऐसा तरीका ढूँढ़ना है जिससे जिससे साइबरस्पेस को नुक्सान पहुंचाए बिना एंटिटी को नष्ट किया जा सके.

क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता है तो एंटिटी धीरे-धीरे दुनिया के परमाणु और तमाम सर्वर पर हमला कर रही है और इसकी वजह से मानव जाति का अंत निश्चित है. एथन की टीम ये सब कैसे करेगी और क्या ये सब इसमें कामयाब भी हो पायेंगे या नहीं? फिल्म में आपको इन सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे.

Devil’s Double Next Level Review in Hindi: हंसाएगी लेकिन डराएगी नहीं संथानम की फिल्म ‘डेविल्स डबल नेक्स्ट लेवल’

Mission Impossible The Final Reckoning Review in Hindi

Mission Impossible The Final Reckoning Plus Points – मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग प्लस पॉइंट्स

मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की पिछली फिल्मों को देखते हुए इस फिल्म में भी आपको जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और कई खतरनाक स्टंट देखने को मिलेंगे. टॉम क्रूज हर बार की तरह एथन के किरदार में एकदम परफेक्ट नजर आये हैं. प्लेन पर स्टंट करने का उनका आइकोनिक सीन इस फिल्म में भी देखने को मिलेगा जोकि थोड़ा अलग है. वैसे भी ऐसे ऐज में इतने खतरनाक और जानलेवा स्टंट करना काबिले तारीफ है. वैसे यही सबसे बड़ी वजह है कि टॉम क्रूज की दुनिया दीवानी है.

tom cruise Mission Impossible 7 Movie Review in Hindi

फिल्म की स्टोरी काफी अच्छी है और यूनिक भी. AI भविष्य में कितना खतरनाक हो सकता है, फिल्म में बखूबी दिखाया गया है. स्टार कास्ट की परफॉरमेंस कमाल की रही है और फिल्म के डायरेक्टर क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने फिल्म का प्लाट आखिर तक अच्छे से पकड़ कर रखा है. ऑडियंस की नब्ज वो अच्छे से जानते हैं कि मिशन इम्पॉसिबल सीरीज के दीवाने बड़े पर्दे पर क्या देखना पसंद करते हैं. इंटरवल के बाद, पानी के नीचे वाला सीन फुल टू पैसा वसूल है.

Sitaare Zameen Par भी निकली रीमेक, कहीं इसका भी ना हो जाये लाल सिंह चड्ढा जैसा हाल?

Mission Impossible The Final Reckoning Negative Points – मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग माइनस पॉइंट्स

अब क्योंकि ये एक एक्शन फिल्म है, इसलिए ऑडियंस थियेटरों में इसलिए जाएगी कि उन्हें एक्शन देखने को मिलेंगे. फिल्म में एक्शन सीक्वेंस जरूर हैं लेकिन आप उम्मीद लगा रहे हैं कि लगातार एक्शन होंगे तो आप गलत हैं. फर्स्ट हाफ बिल्डअप में निकल जाता है. सिर्फ सेकंड हाफ ही ऐसा है जहाँ पर आपको जबरदस्त एक्शन और स्टंट देखने को मिलते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tom Cruise (@tomcruise)

फिल्म की लेंथ करीब 2 घंटे 50 मिनट की है जोकि थोड़ी लंबी है. लेकिन इस सीरीज की पिछली फिल्मों की तरह करीब 3 घंटे यूं ही निकल जायेंगे. इसके अलावा फिल्म की स्टोरी कई जगह प्रेडिक्टेबल है. क्योंकि ये 2023 में आई Mission: Impossible – Dead Reckoning Part One का दूसरा और फाइनल पार्ट है. इसलिए जिन लोगों ने पहला पार्ट देखा है वो अंदाजा लगा लेंगे कि आगे क्या होने वाला है. लेकिन किस तरह होगा? ये फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.

फाइनल वर्डिक्ट

कुल मिलाकर, ‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ एक शानदार एक्शन-स्पाई-थ्रिलर फिल्म है जो टॉम क्रूज के फैंस को जरूर पसंद आएगी. मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की पिछली फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी एक्शन, कॉमेडी, स्टोरीलाइन, स्टार कास्ट की परफॉरमेंस और टॉम क्रूज के खतरनाक स्टंट आपको इस फिल्म में भी देखने को मिलने वाले हैं. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग को मिलते हैं 3.5/5 स्टार.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने Tom Cruise की फिल्म Mission Impossible The Final Reckoning देख ली है तो बताइए आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट जरूर करें. साथ ही हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? आप चाहें तो कमेंट कर सकते हैं, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment