मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा की अदाकारी ने लूटी महफ़िल लेकिन स्टोरीलाइन ले डूबी
Killer Soup Review in Hindi: 2024 की शुरुआत हो चुकी है और फिल्मों और वेब सीरीज का सिलसिला शुरू हो गया है. 11 जनवरी से Manoj Bajpayee की मच अवेटेड वेब सीरीज किलर सूप Netflix पर स्ट्रीम होना शुरू हो गई है. जब से इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है तभी से इसको लेकर ऑडियंस के बीच काफी अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा है. क्या वास्तव में ये सीरीज उतनी ही अच्छी है? आइये विस्तार से जानते हैं.
किलर सूप की कहानी – Killer Soup Storyline
किलर सूप की स्टोरीलाइन के बारे में बात करें तो जिन लोगों ने इस सीरीज का ट्रेलर देखा है उन्हें इसकी कहानी के बारे में थोड़ा अंदाजा जरूर लग गया होगा. वैसे सीरीज की स्टोरीलाइन पर थोड़ी रौशनी डालें तो मनोज बाजपेयी ने सीरीज में डबल रोल निभाया है. जिनमे से एक किरदार का नाम है प्रभाकर शेट्टी और दूसरा क्रिदार है उमेश पिल्लई. इनके अलावा कोकणा सेन शर्मा ने प्रभाकर की पत्नी स्वाति शेट्टी का रोल प्ले किया है.
ये दोनों तमिलनाडु में रहते हैं लेकिन दोनों के ही कुछ ऐसे रहस्य हैं जिन्हें वो एक दूसरे से छिपाकर रखते हैं. स्वाति अपने पति से खुश नहीं है और इसी बीच वो अपने एक्स-बॉयफ्रेंड उमेश पिल्लई से चुपके से मिलती रहती है. लेकिन इस बारे में उसके पति प्रभाकर को पता चल जाता है और अपनी पत्नी को माने के प्लान बनाता है. अब इन सब में होना कुछ होता है लेकिन हो कुछ और ही जाता है. इसी के बाद सीरीज में एक के बाद एक मौत होती जाती है. कहानी थोड़ी उलझी हुई है लेकिन अंत तक आते आते सब समझ आ जाता है.
कैसी है वेब सीरीज किलर सूप – Killer Soup Review in Hindi
किलर सूप की स्टोरीलाइन को लेकर बात की जाए तो इसकी कहानी सुनने में अच्छी जरूर लग रही है लेकिन सामने देखते हुए ये कई बार बोरिंग फील करवाती है. क्योंकि कहानी इतनी लंबी भी नहीं है कि इस पर वेब सीरीज बना दी जाये. क्योंकि ये एक सीरीज है इसलिए इसकी कहानी पर और भी काम होना चाहिए था. क्योंकि एक टाइम पर दर्शक कुछ नया देखने की उम्मीद लगाए बैठे होते हैं लेकिन सीरीज उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाती.
स्टार कास्ट की परफॉरमेंस – Killer Soup Star Cast
किलर सूप वेब सीरीज में वैसे तो कई दिग्गज कलाकार हैं और सभी ने बेहतर काम किया है. क्योंकि एक तरफ तो मनोज बाजपेयी हैं जिनकी एक्टिंग पर सवाल उठाना बेवकूफी है और ये कई फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. मनोज को पिछली सिर्फ एक बंदा काफी है, जोरम, डायल 100 जैसी कई फिल्मों और सीरीज में देखा गया और ऑडियंस ने पसंद भी किया. लेकिन जिस तरह से मनोज ने फिल्म Sonchiriya में काम करके बड़ी गलती कर दी थी उसी तरह से उन्होंने किलर सूप को चुनकर भी बड़ी गलती कर दी है.
वैसे भी सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्में और सीरीज सिर्फ नाम से ही नहीं चलती बल्कि खासकर इनकी स्टोरी पर काफी काम करना पड़ता है. यही वजह है कि सीरीज के डायरेक्टर अभिषेक चौबे इस मामले में चूक गए हैं और यही इस सीरीज की सबसे कमजोर कड़ी भी है. बाकी सीरीज में कोंकणा सेन भी हैं और वो भी एक मंझी हुई एक्ट्रेस हैं और पूरी सीरीज में वो दमदार लगी हैं.
देखिये किलर सूप सीरीज का ट्रेलर
इन सब के अलावा सीरीज में सयाजी शिंदे, नासर, कनि कुश्रुति और अनुला नावलेकर जैसे भी कई सितारे नजर आये हैं और सभी ने अपनी – अपनी जगह बेहतरीन काम किया है लेकिन स्टोरीलाइन मजबूत ना होने की वजह से सभी का काम एक तरह से बेकार ही समझो. सीरीज में कुल 8 एपिसोड रखे गए हैं और सभी एपिसोड लगभग 45-45 मिनट के हैं. आपको ये भी बताते चले हैं कि ‘किलर सूप’ में हिंदी भाषा के साथ-साथ तमिल और इंग्लिश भाषा का भी इस्तेमाल किया गया है. इसलिए सीरीज देखने से पहले आपको ये बातें भी ध्यान रखनी पड़ेंगी.
Killer Soup Web Series Review in Hindi by Filmi FryDay
फ़िल्मी फ्राईडे की तरफ से किलर सूप वेब सीरीज को मिलते हैं 2/5 स्टार. अगर आप मनोज बाजपेयी के फैन हैं और उनकी पिछली फिल्मों और सीरीज के हिसाब से ये सीरीज देखना चाहते हैं तो निश्चित तौर पर आपको ये सीरीज निराश करेगी. लेकिन फिर भी अगर आपके पास समय है तो आप इसे देख सकते हैं. बीच-बीच में तमिल और इंग्लिश लैंग्वेज आपको बोर करेगी लेकिन सबटाइटल के साथ आपको ये समझ आ जाएगी. वैसे सीरीज में स्टोरी ढूंढेंगे तो वो आपको नहीं मिलेगी.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Killer Soup Web Series देख ली है तो बताइये आपको ये सीरीज कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर करें. दोस्तों, ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.