Moana 2 Movie Review in Hindi: 2016 में हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म मोआना (Moana) रिलीज़ हुई थी जिसे दुनियाभर में खूब पसंद किया गया. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म जबरदस्त सक्सेसफुल रही और उस साल फिल्म ने ढेर सारे अवॉर्ड्स भी अपने नाम किये थे. अब करीब 8 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल मोआना 2 (Moana 2) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुका है. भारत में ये फिल्म इंग्लिश के साथ-साथ Hindi Dubbed वर्जन में भी रिलीज़ हुई है. तो आइये बात करते हैं कि आखिर कैसी है फिल्म मोआना 2?
मोआना 2 फिल्म की कहानी – Moana 2 Movie Storyline in Hindi
मोआना 2 फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में बात करें तो इसकी कहानी फिल्म मोआना के ख़त्म होने कुछ सालों बाद शुरू होती है. मोआना अब और भी लोगों को ढूँढने के लिए बाकी द्वीपों की खोज कर रही है. एक दिन, उसे अपने पूर्वज की तरफ से विज़न दिखाई पड़ता है जिसमे उसे पता चलता है कि एक शक्तिशाली दुष्ट गॉड नालो, लोगों पर अपना कब्ज़ा ज़माना चाहता है. इसी के चलते उसने एक रहस्यमय द्वीप, मोटुफ़ेतु को डुबो भी दिया है.
View this post on Instagram
यहाँ पर एक ट्विस्ट ये है कि अपने खुद के द्वीप और उसके लोगों के भविष्य के लिए मोआना को उस रहस्यमयी द्वीप मोटुफ़ेतु को फिर से पुनर्जीवित करने की ज़रूरत है. अगर वो ऐसा करती है तो गॉड नालो अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पायेगा. ये सब करने के लिए वो एक मिशन पर निकलती है और इस जर्नी में उसके साथ तीन और द्वीप निवासी शामिल हो जाते हैं.
वहीँ दूसरी ओर, माउई भी ठीक उसी रास्ते पर है लेकिन गॉड नालो को लोग उसे बंदी बना लेते हैं. अब मोआना ये सब कैसे ठीक कर पायेगी? ये सब जानने के लिए आपको ये पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.
Moana 2 Movie Review in Hindi
मोआना 2 फिल्म के प्लस पॉइंट्स – Moana 2 Movie Plus Points
फिल्म की कहानी कई दिलचस्प है जिसे मेकर्स ने आगे बढ़ाकर काफी उम्दा काम किया है. साथ ही डिज्नी वालों की फिल्म है तो जाहिर सी बात है कि फिल्म का VFX और CGI काफी शानदार होगा ही. फिल्म में कई जगह डायलॉग्स भी दमदार हैं. साथ में मोआना के साथ जर्नी करने वाले करैक्टर्स के बीच कई ऐसे इमोशन सीन्स दिखाए गए हैं जो आपको काफी पसंद आयेंगे.
View this post on Instagram
इन सब के अलावा फिल्म का क्लाइमैक्स भी शानदार है. साथ ही इस सीरीज के तीसरे पार्ट को लेकर भी मेकर्स ने हिंट दे दिया है. इसलिए मोआना फ्रेंचाइजी के फैंस खुश हो जायेंगे. साथ ही फिल्म के लिए एक प्लस पॉइंट ये भी है इसके सामने कम्पटीशन भी काफी कम है. इसलिए बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ठीक ठाक कमाई कर सकती है.
मोआना 2 फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स – Moana 2 Movie Negative Points
अब बात करेंगे फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में. फिल्म का स्क्रीनप्ले एवरेज है और इसके डायलॉग्स कई जगह फिल्म की गुणवत्ता को कम करते हैं. जिन लोगों ने इसका पहला पार्ट मोआना देखा है उन्हें मोआना 2 से काफी उम्मीदें हैं होंगी, ये निश्चित है. लेकिन मोआना 2 उन सभी उम्मीदों पर पूरी तरह खरी नहीं उतर पाई है.
सीरीज के पहले पार्ट में इमोशन के साथ-साथ कॉमेडी भी भरपूर थी जिसकी वजह से मोआना ऑडियंस के बीच इतनी पॉपुलर हो पाई. इन सब के अलावा फर्स्ट पार्ट की तरह इस बार ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर उतना अच्छा क्रेज देखने को नहीं मिल रहा है. तो ऐसा हो सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतनी कमाई ना कर पाए. हालांकि इसके सामने कोई बड़ी फिल्म नहीं है, इसलिए फिल्म से थोड़ी उम्मीद तो लगा ही सकते हैं.
ऑवरऑल फिल्मी फ्राइडे की तरफ से हॉलीवुड फिल्म मोआना 2 को मिलते हैं 2.5/5 स्टार. अगर आप एनीमेशन और एडवेंचर फिल्मों के शौकीन हैं तो ये फिल्म आपको पसंद आ सकती है. लेकिन अगर आप इसके पहले पार्ट की तरह उम्मीद लगाए बैठे हैं तो फिल्म आपको कई जगह निराश कर सकती है.
Special Request
दोस्तों, वैसे अगर आपने हॉलीवुड फिल्म मोआना 2 देख ली है तो बताइए आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.