Munjya OTT Release Date: जल्दी कीजिये इस OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है मुंज्या

Munjya OTT Release Date: हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 के अलावा इस साल एक और हॉरर फिल्म रिलीज हुई थी वह थी मुंज्या. यह फिल्म 7 जून 2024 को थिएटरों में रिलीज की गई थी. फिल्म में शरवरी वाघ और अभय वर्मा लीड रोल में थे और फिल्म का डायरेक्शन किया था आदित्य सरपोतदार ने. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने अच्छी कमाई की थी.

Munjya OTT Release Date

खैर, जिन लोगों ने यह फिल्म अभी तक नहीं देखी है उनके लिए मौका है वो लोग अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. जी हां मुंज्या आज यानी की 25 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जा रही है. सोशल मीडिया पर इसकी खबर डिज्नी वालों ने पहले ही दे दी थी तो अब मौका है जो लोग यह फिल्म थिएटर में नहीं देख पाए, अब आप चाहे तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

Dhoom 4 Movie and Star Cast: शाहरुख या रणबीर, कौन होगा धूम 4 का विलेन?

दोस्तों, मुंज्या एक छोटी स्टार कास्ट वाली फिल्म थी और इसका बजट भी काफी कम था. इसके बावजूद अपने कंटेंट के दम पर यह फिल्म ऑडियंस के बीच जगह बनाने में कामयाब रही और बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई की. अब फाइनली यह फिल्म ओट पर रिलीज हो चुकी है तो आप इसे आसानी से देख सकते हैं.

Special Request

दोस्तों, मुंज्या और स्त्री 2 में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट कर अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment