Robinhood: तेलुगू सिनेमा की टेलेंटेड एक्टर्स में से एक नितिन (Nithiin) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रॉबिनहुड’ को लेकर चर्चा में हैं जो कि 28 मार्च 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में नितिन के साथ श्रीलीला भी बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन वेंकी कुदुमुला ने किया है. रॉबिन हुड एक एडवेंचर-कॉमेडी फिल्म होगी जिसका मेकर्स जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं.
View this post on Instagram
Nithiin’s Robinhood Will Be Inspired From Allu Arjun’s Julayi
इसी बीच रॉबिनहुड एक्टर नितिन ने अपनी फिल्म की तुलना अल्लू अर्जुन की एक फिल्म से की है जिसके बाद नितिन के फैंस फिल्म को लेकर और भी एक्साइटेड हो गए हैं. 123 तेलुगु की एक रिपोर्ट के मुताबिक नितिन ने अपनी फिल्म के बारे में एक जरूरी जानकारी साझा की है. दरअसल नितिन ने अपनी फिल्म रॉबिनहुड की तुलना अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘जुलायी’ (Julayi) से की है.
नितिन ने बताया है कि ने बताया है कि जिस तरह फिल्म जुलायी में हीरो और विलेन के बीच दिमिआगी खेल दिखाया था, ठीक वैसा ही आपको रॉबिनहुड में भी देखने को मिलेगा. जुलायी में कॉमेडी भी थी, इसलिए रॉबिनहुड में भी आपको कॉमेडी का भरपूर आनंद मिलने वाला है. जुलायी में अल्लू अर्जुन और सोनू सूद के बाद दिमागी खेल दिखाया था जबकि रॉबिनहुड में नितिन और देवदत्त नागे के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
View this post on Instagram
रॉबिनहुड के बारे में
खैर, आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि रॉबिनहुड में नितिन और श्रीलीला के अलावा राजेंद्र प्रसाद और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर भी एक छोटे से रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म में केतिका शर्मा का एक आइटम सोंग भी रखा गया है.
Special Request
दोस्तों, आपको नितिन की फिल्म रॉबिनहुड (Robinhood) से कितनी उम्मीदें हैं? आप अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आये तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.