Khoj Review in Hindi: बेहतरीन सीरीज जिसका सस्पेंस आपका दिमाग हिला देगा, जरूर देखें

Khoj Review in Hindi: बीते शुक्रवार यानी की 27 दिसंबर 2024 से Zee5 पर ‘खोज परछाइयों के उस पार’ वेब सीरीज स्ट्रीम होना शुरू हो गई है. इस सीरीज में शारिब हाशमी और अनुप्रिया गोयंका मेन रोल में हैं. तो चलिए इस सीरीज के बारे में डिटेल में बात करते हैं क्या ये सीरीज वाकई उतनी अच्छी है कि जितनी इसके बारे में चर्चा हो रही है? आइये देखते हैं.

Khoj Web Series Storyline in Hindi

सबसे पहले खोज वेब सीरीज की कहानी के बारे में बात कर लेते हैं. वेद खन्ना यानि की शारिब हाश्मी की पत्नी मीरा खन्ना यानि कि अनुप्रिया गोयंका कहीं गायब हो जाती है. इसी के चलते वेद पुलिस स्टेशन में अपनी वाइफ की गुमशुदा की रिपोर्ट लिखवाता है लेकिन अचानक से दो दिन बाद उसकी पत्नी मीरा खन्ना वापस लौट कर आ जाती है.

अब कहानी में ट्विस्ट यह आता है की वेद खन्ना को लगता है कि वह उसकी पत्नी मीरा नहीं है बल्कि एक बहरूपिया है. वैसे तो वेद खन्ना की बेटी को तो ऐसा ही लगता है कि वो ही उसकी असली मां है बल्कि सबूत भी यही कहते हैं कि वो ही वेद की पत्नी मीरा है लेकिन वेद को पूरा यकीन है कि वो उसकी वाइफ नहीं है. इतना ही नहीं वो अपनी वाइफ को निरंतर खोजता रहता है.

वेद को ऐसा क्यों लगता है? क्या वह उसकी असली पत्नी नहीं है और अगर नहीं है? तो उसकी पत्नी मीरा कहां है? यह सब आपको जी5 की सीरीज ‘खोज परछाइयों के उस पार’ में देखने को मिलेगा. सीरीज में कुल 7 एपिसोड है और हर एपिसोड लगभग 25 मिनट के आसपास का है. इसलिए इसे पूरा देखने में आपका ज्यादा समय नहीं लगेगा.

Max Movie Review in Hindi: पुष्पा 2 और बेबी जॉन के बीच मैक्स को मत भूल जाना

Khoj Review in Hindi

खोज सीरीज के प्लस और माइनस पॉइंट्स के बारे में बात करें तो इसके माइनस पॉइंट कुछ खास नहीं है. बल्कि उतने भी नहीं हैं जिनके बारे में बात की जाये. इसलिए सिर्फ और सिर्फ इसके प्लस पॉइंट के बारे में ही बात करेंगे.

स्टार कास्ट की परफॉरमेंस

सबसे पहले बात करेंगे स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस के बारे में. तो सीरीज के लीड हीरो शारिब हाश्मी ने दमदार अभिनय किया है. अब क्योंकि सीरीज में उनका एक सीरियस रोल है और वह इस रोल में एकदम परफेक्ट लगे हैं. चाहे पति के रोल में हों, वकील के रोल में या फिर एक बाप के रोल में. तीनों में उन्होंने बेहतरीन अदाकारी का प्रमाण दिया है. वैसे देखा जाए तो शारिब को अभी तक उतनी अच्छी अपॉर्चुनिटी नहीं मिली है जितना कि वह डिजर्व करते हैं. लेकिन खोज सीरीज के जरिए उन्हें बतौर लीड देखकर काफी अच्छा लग रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sharib Hashmi (@mrfilmistaani)

वहीं दूसरी ओर शारिब हाश्मी की पत्नी के किरदार में अनुप्रिया गोयंका काफी शानदार लगी हैं. अपने हर सीन्स में वह परफेक्ट रही है. इनके अलावा बाकी स्टार कास्ट ने भी काफी अच्छा काम किया है.

Baby John Movie Details in Hindi: Wiki, Cast, Release Date, Budget, Story, Review, OTT & Much More

सस्पेंस दिमाग हिला देगा

इन सबके अलावा सीरीज के बारे में बात करें तो सीरीज में कुल 7 एपिसोड हैं. जोकि ज्यादा लंबे भी नहीं हैं. सभी एपिसोड काफी ग्रिपिंग और इंगेजिंग हैं. यह आपको कहीं पर भी बोर नहीं होने देंगे और हर एपिसोड के बाद आपको नए ट्वीट से भी रूबरू कराएँगे. सब कुछ आपके हिसाब से नहीं होगा बल्कि हर बार आपको नए ट्वीट देखकर हैरानी होने वाली है.

सीरीज के सभी एपिसोड ऐसे खत्म हो जाएंगे आपको पता भी नहीं चलेगा. कहने का मतलब है कि पूरी की पूरी सीरीज देखने लायक है और काफी एंटरटेनिंग भी है. सीरीज के डायरेक्टर प्रबल बरुआ ने काफी अच्छा काम किया है और छोटे एपिसोड बनाकर उन्होंने और भी समझदारी का काम किया है. किसी भी एपिसोड को लंबा नहीं खींचा है जिसकी वजह से ऑडियंस इसके साथ बनी रहती है. सीरीज का क्लाइमेक्स और इसके टर्न और ट्विस्ट देखकर आपका दिमाग हिलने वाला है.

फिल्मी फ्राइडे की तरफ से ‘खोज परछाइयों के उस पार’ को मिलते हैं 3/5 स्टार. हम रिकमेंड करेंगे कि आप Khoj – Parchaiyo Ke Uss Paar एक बार जरूर देखें.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने Khoj – Parchaiyo Ke Uss Paar वेब सीरीज के सभी एपिसोड देख लिए हैं तो बताइये आपको ये सीरीज कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment