Kapkapiii Movie Review in Hindi: रीमेक है और घटिया भी, डरावनी है नहीं लेकिन कॉमेडी जरूर रुलाएगी

Kapkapiii Movie Review in Hindi: साल 2018 में बॉलीवुड की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ (Stree) रिलीज हुई थी जिसे ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला. बस फिर क्या था? इसके बाद तो जैसे हॉरर-कॉमेडी फिल्म की बाढ़ सी आ गई. इनमे से भूत पुलिस, भूल भुलैया फ्रेंचाइजी, फोन भूत, रूही, ककुदा और कुछ दिन पहले रिलीज हुई फिल्म द भूतनी भी इसी तर्ज पर बनाई गई. लेकिन भूल भुलैया और स्त्री सीरीज सफल रही बाकी ऑडियंस ने सभी को रिजेक्ट कर दिया.

अब इसी तर्ज पर एक और बॉलीवुड फिल्म आई है जिसका नाम है कपकपी. आपको बता दें कि इस फिल्म का कांसेप्ट ओरिजिनल नहीं है बल्कि ये फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई मलायलम फिल्म ‘रोमांचम’ (Romancham) की ऑफिसियल रीमेक है. तो चलिए बिना देरी किये इस फिल्म के बारे में बात करते हैं और जानते हैं कि आखिर कैसी है फिल्म कपकपी?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shreyas Talpade (@shreyastalpade27)

Bhool Chuk Maaf Review in Hindi: क्लाइमैक्स देख उड़ जायेंगे होश, राजकुमार राव ने लूट ली महफिल

Kapkapiii Movie Storyline in Hindi – कपकपी फिल्म की कहानी

सबसे पहले ‘कपकपी’ फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में बात कर लेते हैं. फिल्म की कहानी मनु यानि कि श्रेयस तलपड़े के साथ शरू होती है जोकि अस्पताल के बिस्तर पर पड़ा है. वो अपने दोस्तों से मिलना चाहता है लेकिन उसे जाने की इजाजत नहीं है. इसी दौरान फ्लैशबैक शुरू होता है और उसमे दिखाया जाता है कि मनु अपने दोस्तों के साथ एक नए घर में शिफ्ट होता है. उसी घर में मनु एक कैरमबोर्ड के जरिए भूत को बुलाने की कोशिश करता है.

तभी अनामिका नाम की आत्मा आ जाती है. यहां तक सब ठीक था लेकिन इसके बाद वहां अजीबो गरीब चीजें होने लग जाती है और तभी मनु के दोस्त कबीर की एंट्री होती है. कबीर भी उल्टी-सीधी हरकतें करने लग जाता है. आखिर ये सब किसलिए होता है? उस घर में ऐसा क्या है? इन सारे सवालों के जवाब आपको इसी फिल्म में फिल्म जायेंगे.

Kapkapiii Movie Review in Hindi

Kapkapiii Movie Plus Points – कपकपी फिल्म के प्लस पॉइंट्स

फिल्म के पॉजिटिव पॉइंट्स के बारे में बात करें तो ये बिल्कुल शून्य हैं. फिल्म देखते हुए हमें फिल्म में कुछ भी ऐसा नजर नहीं आया जोकि यूनिक हो, कॉमेडी अच्छी हो या फिर देखते हुए थोड़ा भी डर लगा हो. इसलिए फिल्म के प्लस पॉइंट्स के बारे में बात करने लायक कुछ नहीं है.

Watch Kapkapiii Movie Full Trailer

Lilo and Stitch Movie Review in Hindi: बच्चों को पसंद आएगी लेकिन ओरिजिनल से मात खा गई डिज्नी की ‘लीलो एंड स्टिच’ (2025)

Kapkapiii Movie Negative Points – कपकपी फिल्म के माइनस पॉइंट्स

अगर ‘कपकपी’ फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में बात करें तो वो बहुत सारे हैं. सबसे पहले ये तो मलयालम फिल्म रोमांचम की रीमेक है तो फिल्म हूबहू कॉपी कर ली गई है. इसलिए फिल्म में नयापन कुछ नहीं है. कहने को तो ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है लेकिन फिल्म में आपको हॉरर तो बिल्कुल नहीं मिलेगा. बल्कि कॉमेडी भी ऐसी है कि आपको कई बार तो हंसी नहीं बल्कि ये सोचकर गुस्सा आएगा कि ये फिल्म आप देखने ही क्यों गए.

स्टार कास्ट की परफोर्मेंस के बारे में बात करें तो श्रेयस तलपड़े ने बेहतर काम किया है. वो सीरियस के साथ-साथ कॉमेडी भी अच्छी कर लेते हैं. लेकिन श्रेयस के अलावा फिल्म में एक भी ऐसा करैक्टर नहीं है जिसके भरोसे ये फिल्म छोड़ी जाए. पूरी की पूरी फिल्म श्रेयस के कन्धों पर टिकी हुई है.

इतना ही नहीं फिल्म का म्यूजिक और BGM दोनों ही फिल्म की कहानी से मेल नहीं खाते. बल्कि फिल्म के गाने ना होते तो और भी बेहतर होता.

ये तो कुछ भी नहीं ये फिल्म अभी रिलीज ही हुई है मेकर्स ने इसके एंड में इसके सीक्वल के बारे में भी हिंट दे दिया है. इतना ही नहीं फिल्म देखने के बाद आपके मन में कई सवाल रह जाते हैं जिनके जवाब आपको क्लाइमैक्स में भी नहीं मिलेंगे. यानि कि इसे मेकर्स ने अगले पार्ट के लिए बचा लिया है.

फाइनल वर्डिक्ट

कुल मिलाकर हम यही कहेंगे कि अगर आप एक हॉरर-कॉमेडी की तलाश में सिनेमाघर जायेंगे तो निश्चित तौर पर निराश हो जायेंगे. लेकिन अगर आपको थियेटर जाना ही है और आपके पास देखने के लिए कुछ नहीं है तो आप इसे अपने रिस्क पर देखें. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से कपकपी फिल्म को मिलते हैं 2/5 स्टार.

Special Request

दोस्तों, अगर आपने हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘कपकपी’ (Kapkapiii) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment