Sikandar Ka Muqaddar Movie Review in Hindi: आज यानि कि 29 नवंबर 2024 को बॉलीवुड फिल्म सिकंदर का मुकद्दर रिलीज हुई है. आपको ये बता दें, सिकंदर का मुकद्दर देखने के लिए थियेटरों में नहीं जाना होगा. क्योंकि ये फिल्म डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर स्ट्रीम होना शुरू हो गई है. इस फिल्म में Avinash Tiwary, Randeep Hooda, Jimmy Sheirgill और Tamannaah Bhatia जैसे कई सितारे नजर आए हैं.
Sikandar Ka Muqaddar फिल्म का डायरेक्शन नीरज पांडे ने किया है जो इससे पहले बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्में बना चुके हैं. इन फिल्मों में A Wednesday, Special 26, Baby और MS Dhoni: The Untold जैसी कई फिल्में शामिल हैं. आईए जानते हैं कि आखिर कैसी है फिल्म सिकंदर का मुकद्दर?
सिकंदर का मुकद्दर फिल्म की कहानी – Sikandar Ka Muqaddar Movie Storyline in Hindi
View this post on Instagram
Moana 2 Movie Review in Hindi: मोआना 2 की कहानी जबरदस्त लेकिन यहाँ चूक गए मेकर्स
सबसे पहले बात करेंगे सिकंदर का मुकद्दर फिल्म की कहानी के बारे में. ये फिल्म 2009 में मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है जिसकी कहानी एक डकैती से शुरू होती है. इस चोरी में एक प्रदर्शनी के दौरान 60 करोड़ रुपये की कीमत के लाल सोलिटेयर चोरी हो जाते हैं. इस मामले की जाँच के आदेश पुलिस ऑफिसर जसविंदर सिंह यानि कि जिमी शेरगिल को दिए जाते हैं.
सिंह संदिग्धों की एक लिस्ट जारी करता है जिसमे कामिनी सिंह (तमन्ना भाटिया), सिकंदर शर्मा (अविनाश तिवारी) और मंगेश देसाई (राजीव मेहता) का नाम सामने आता है. लेकिन सिंह की नजर में सबसे पहला नाम सिकंदर का होता है. कुछ टाइम बाद फिल्म की कहानी 15 साल आगे कर दी जाती है और सिंह अभी भी आरोपियों को ढूंढ रहा है.
अब असली आरोपी कौन है? क्या वो सिकंदर है? या फिर सिंह को गलतफ़हमी है? या फिर कोई और ही माजरा है? इन सभी सवालों के जवाब जानने हैं तो आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.
Sikandar Ka Muqaddar Movie Review in Hindi
सिकंदर का मुकद्दर फिल्म के प्लस पॉइंट्स – Sikandar Ka Muqaddar Movie Plus Points
View this post on Instagram
फिल्म की शुरुआत दमदार होती है जिसमे सम्मोहक सेटअप के साथ हीरों की चोरी दिखाई गई है. इसके बाद कहानी काफी फ़ास्ट है. फिल्म में कई जगह टर्न और ट्विस्ट भी दिखाए गये हैं जो ऑडियंस को पसंद आएंगे. इन सब के अलावा स्टार कास्ट की परफॉरमेंस भी काफी दमदार है. खासकर सिंह और सिकंदर के बीच चूहें-बिल्ली का खेल कई जगह काफी इंटरेस्टिंग लगा है. क्लाइमैक्स काफी अच्छा है और डायरेक्टर ने अंत तक सस्पेंस को बरकरार रखने के लिए काफी मेहनत की है और इसमें वो काफी हद तक कामयाब भी रहे हैं.
सिकंदर का मुकद्दर फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स – Sikandar Ka Muqaddar Movie Negative Points
फिल्म की शरूआत अच्छी है लेकिन जब इसकी कहानी 15 साल आगे बढ़ती है, तो फिल्म की स्पीड काफी कम हो जाती है. पास्ट और प्रेजेंट के चक्कर में फिल्म कहीं खो सी जाती है. कई बार तो ऐसा लगता है कि सिंह की सिकंदर से कोई पर्सनल दुश्मनी है. क्योंकि दिन रात सिकंदर को पकड़ने की सपने देखता है. इसी वजह से सारा ध्यान इन दोनों पर आकर ही रुक जाता है.
वैसे तो ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आई है लेकिन अगर ये थियेटरों में आती तो इंटरवल में ही काफी लोग छोड़कर चले जाते. क्योंकि फर्स्ट हाफ ख़त्म होते-होते फिल्म काफी स्लो होने लगती है. हालाँकि सेकंड हाफ ख़त्म होते-होते फिल्म अच्छी लगने लगती है.
ऑवरऑल फिल्मी फ्राइडे की तरफ से बॉलीवुड फिल्म सिकंदर का मुकद्दर फिल्म को मिलते हैं 3/5 स्टार. अगर आप सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों के शौकीन है तो आपको यह फिल्म पसंद आ सकती है.
Special Request
दोस्तों, वैसे अगर आपने बॉलीवुड फिल्म सिकंदर का मुकद्दर देख ली है तो बताइए आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.