Baby John Teaser: Varun Dhawan Film Is A Remake Of Theri?
Baby John Teaser: वरुण धवन की मच अवेटेड फिल्म बेबी जॉन (Baby John) का टीजर आज यानी की 4 नवंबर 2024 को फाइनल रिलीज हो चुका है. टीजर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया में इस टीज़र की चर्चा शुरू हो गई है. क्योंकि टीज़र एकदम जबरदस्त है और लोगों को यही लग रहा है कि इस फिल्म के बाद वरुण धवन का कैरियर एक नई ऊंचाइयों पर जाने वाला है.
इस फिल्म का फर्स्ट लुक टीज़र पहले ही रिलीज़ किया जा चुका है जिसके बाद ऑडियंस के बीच इस फिल्म को लेकर काफी जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था. इतना ही नहीं इस फिल्म को इस साल की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर फिल्म भी बताया जा रहा है.
एटली कर रहे हैं प्रोडूस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बेबी जॉन को तमिल फिल्मों के जाने वाले डायरेक्टर एटली प्रोड्यूस कर रहे हैं जिन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान (Jawan) भी बनाई थी. फिल्म में वरुण धवन के अलावा कीर्ति सुरेश और वामीका गब्बी मेन रोल में हैं और इनके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ को निगेटिव किरदार में देखा जाएगा.
Mrunal Thakur की फोटो के साथ हुई छेड़छाड़, एक्ट्रेस ने लगाई फटकार फिर डिलीट कर दिया पोस्ट
सलमान खान का होगा कैमियो
इन सब के अलावा यह भी खबरें हैं की फिल्म में सलमान खान भी एक छोटे से कैमियो अपीरियंस में नजर आएंगे और इसके लिए वो पहले ही कमिटमेंट कर चुके हैं. वैसे सलमान को हाल ही में अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन भी कैमियो करते देखा गया था.
इस तमिल फिल्म से होगी इंस्पायर्ड
बात करें वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन (Baby John) की तो कई रिपोर्ट्स में यह बताया जा चुका है और अभी भी लोग इस बारे में बात कर रहे हैं कि बेबी जॉन तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म थेरी (Theri) की रीमेक होगी या फिर थेरी की कहानी से इंस्पायर्ड होगी. वैसे भी वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन (Baby John) के टीजर को देखने के बाद ऐसा साफ नजर आया है की फिल्म की काफी सारी कहानी विजय की फिल्म थेरी से मिलती जुलती है.
Theri Movie Facts In Hindi: Thalapathy Vijay की फिल्म थेरी से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें
वैसे भी वरुण धवन स्टारिंग बेबी जॉन (Baby John) को Atlee प्रोड्यूस कर रहे हैं और विजय की फिल्म थेरी का डायरेक्शन भी इन्होने ही किया था. इन सब के अलावा थेरी फिल्म में भी दो हीरोईन दिखाई गईं थीं जबकि ‘बेबी जॉन (Baby John)’ में भी वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी को देखा जायेगा. इसलिए यह संभव है हो सकता है कि वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन (Baby John) की कहानी थेरी से इंस्पायर्ड हो सकती है. बाकी इसके ट्रेलर आने के बाद इसका खुलासा हो जाएगा.
Baby John Release Date – कब होगी बेबी जॉन रिलीज़?
बेबी जॉन (Baby John) की रिलीज डेट के बारे में बात करें तो पहले यह फिल्म 31 में 2024 में रिलीज होने वाली थी लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन में देरी होने की वजह से इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई. अब यह फिल्म हमको 25 दिसंबर 2024 को क्रिसमस के मौके पर देखने को मिलेगी.
Special Request
दोस्तों, आपको वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का टीज़र कैसा लगा? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.
Blue Techker I truly appreciate your technique of writing a blog. I added it to my bookmark site list and will