Venom The Last Dance Movie Review in Hindi: हॉलीवुड की इस साल रिलीज होने वाली मच अवेटेड फिल्मों में से एक वेनम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म आज सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है. वेनम: द लास्ट डांस के नाम से रिलीज हुई इस फिल्म का ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही थी. आपको बता दें यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई वेनम का दूसरा सीक्वल है. इससे पहले 2021 में भी इसका एक सीक्वल रिलीज हुआ था जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था. अब देखते हैं कि वेनम द लास्ट डांस बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती है.
Venom The Last Dance Movie Storyline in Hindi
वेनम 2 में दिखाया गया था की एडी और वेनम एक जाल में फंस चुके हैं. दरअसल वेनम जिस गृह का है उसका मालिक वेनम को वापस बुलाना चाहता है. इसी वजह से वह एडी और वेनम के पीछे कुछ अजीबोगरीब प्राणियों को भेजता है ताकि वे वेनम को ढूंढने और उसे वापस लेकर आए. क्योंकि वेनम का मालिक पृथ्वी पर कब्जा करना चाहता है और वेनम उसके रास्ते की रूकावट है. वो पृथ्वी को तबाह करना चाहता है. इसी बीच एडी पर एक इल्जाम भी है जिसकी वजह से वह खुद को बेगुनाह साबित करने की भी कोशिश करता है.
View this post on Instagram
इसी के चलते वह न्यूयॉर्क का रुख करता है लेकिन रास्ते में ही उस पर हमला होता है. क्या वह खुद को और अपने अंदर छुपे वेनम को बचा पाएगा या फिर नहीं? अगर हाँ तो कैसे? ये सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.
11 ऑस्कर अवार्ड, 4 दर्जन कलाकार, OTT पर यहां देख सकते हैं हॉलीवुड की ये पॉपुलर फिल्म
Venom The Last Dance Movie Review in Hindi
Venom The Last Dance Movie Plus Points
हालांकि फिल्म की स्टोरी में उतना दम नहीं है जितना कि इससे उम्मीद थी लेकिन फिर भी इस फिल्म के कुछ पॉजिटिव पॉइंट्स भी हैं जिनके बारे में बात करें तो फिल्म का डायरेक्शन कली मार्शल ने किया है और फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है. टॉम हार्डी के साथ मिलकर दोनों ने बेहतरीन काम किया है. फिल्में बहुत सारे एलिमेंट्स है जो कई जगह अच्छे एक्शन सींस और कॉमेडी की वजह से आपको एंटरटेन करेंगे.
एक्शन और कॉमेडी के अलावा फिल्म में एक इमोशनल एंगल भी जोड़ा गया है जो आपको पसंद आएगा क्योंकि एक सुपर हीरो वाली फिल्म है इसलिए फिल्म में CGI और वीएफएक्स एकदम कमल का है. कई जगह फिल्म में एक्शन सीक्वेंस भी बेहद ही कमाल हैं.
इसके अलावा पिछली दोनों फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी टॉम हार्डी ने दमदार काम किया है. वेनम और एडी के बीच ब्रोमांस काफी मजेदार देखने को मिलेगा जो आपको कई जगह एंटरटेन भी करेगा. इनके अलावा फिल्म में बाकी किरदारों का काम भी बेहतरीन है.
View this post on Instagram
Venom The Last Dance Movie Negative Points
अब इस फिल्म के कुछ नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में बात करते हैं. फिल्म का प्लॉट कुछ बिखरा हुआ सा लगता है. इसके अलावा फिल्म की कहानी कुछ खास नई नहीं है और कुछ ज्यादा लंबी भी नहीं है. फिल्म का टॉपिक काफी छोटा है जिसे थोड़ा लंबा बनाकर दर्शकों के सामने पेश किया है. फिल्म का रनटाइम करीब 109 मिनट.का है जो बीच-बीच में कई जगह बोरिंग लगती है
वैसे अगर फिल्म की कहानी पर ज्यादा जोर ना डालें तो उसके एक्शन सीक्वेंस कॉमेडी और किरदारों की परफॉर्मेंस को देखते हुए फिल्म एक बार देखने लायक जरूर है. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से वेनम लास्ट डांस को मिलते हैं 3/5 स्टार. अगर आप सुपरहीरो फिल्मों के शौकीन हैं तो आपको यह फिल्म जरूर पसंद आएगी.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने वेनम: द लास्ट डांस देख हैतो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.
It’s like you’re reading my thoughts! You seem so knowledgeable about this topic, almost like you’ve written the book on it. A few more visuals might enhance it even more. I’ll certainly be back!