Jigra Trailer: इन 2 बड़ी फिल्मों से होगी आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा की कड़ी टक्कर

Alia Bhatt’s Jigra Trailer is out now

Jigra Trailer: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की आने वाली फिल्म जिगरा (Jigra) का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ वेदांग रैना (Vedang Raina) भी नजर आएंगे. फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने वेदांग की बहन की भूमिका निभाई है. ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि कैसे एक बहन अपने भाई को बचाने के लिए किसी भी हद तक चली जाती है. आईए देखते हैं कि आखिर कैसा है आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म जिगरा (Jigra) का ट्रेलर?

जिगरा फिल्म की कहानी – Jigra Movie Storyline in Hindi

जिगरा (Jigra) फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद इसकी कहानी के बारे में आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है. फिल्म में दो भाई बहनों की कहानी दिखाई गई है जिसमें आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने सत्या और वेदांग रैना ने अंकुर का किरदार निभाया है. दोनों भाई बहन हैं और एक दूसरे के बेहद करीब हैं. दोनों बचपन से ही अकेले हैं और दोनों का बचपन काफी बुरा बीता.

दोनों की जिन्दगी में एक दूसरे के अलावा कोई नहीं है लेकिन इसी दौरान सत्या का भाई अंकुर, किसी ड्रग्स केस में फंस जाता है और उसे जेल हो जाती है. लेकिन अंकुर, सत्या से काफी दूर है और उसके पास ऐसा मौका नहीं होता कि वह अपने भाई को आसानी से बचा सके. ऐसे में उसके पास सिर्फ 3 महीने हैं और इन्हीं 3 महीना में उसे अपने भाई को हर हाल में बचाना है.

Bhool Bhulaiyaa 3 New Poster: नए पोस्टर के साथ OTT प्लेटफॉर्म का भी हुआ खुलासा, जानिए

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

इस केस में सत्या के रिश्तेदार भी उसकी कोई मदद नहीं करते हैं. इसलिए जो भी करना है सत्या को खुद ही करना है. आखिर वो ये सब कैसे करेगी? इसके लिए हमें फिल्म के आने का इंतजार करना होगा.

Watch Jigra Movie Trailer in Hindi – देखिये जिगर फिल्म का ट्रेलर

Jr NTR की Devara ने विदेशों में मचाई धूम, Prabhas के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय अभिनेता

कैसा है फिल्म जिगरा का ट्रेलर – Jigra Trailer Review in Hindi

ट्रेलर काफी दमदार लग रहा है. क्योंकि फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के डायलॉग हर सीन में गूजबंप पैदा करते हैं. हालांकि पूरी फिल्म आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के कंधों पर ही टिकी लग रही है लेकिन फिल्म की कहानी, इसके एक्शन सीक्वेंस और इमोशन दिल को छू लेने वाले नजर आते हैं. अब सत्या यानी कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) यह सब कैसे करती है? यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.

इस दिन होगी रिलीज़ जिगरा

वैसे आपको बता दें अलिया भट्ट स्टारिंग जिगरा अगले महीने यानी की 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. वैसे इस फिल्म का डायरेक्शन किया है वसन बाला ने और फिल्म को करण जोहर और अलिया भट्ट ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

Hari Hara Veera Mallu New Release Date: तो इस दिन रिलीज़ होगी पवन कल्याण की फिल्म हरी हर वीरा मल्लू

इन 2 बड़ी फिल्मों से होगी कड़ी टक्कर

आपको बता दें, जिगरा के साथ-साथ इसी हफ्ते सिनेमाघरों में 2 और बड़ी फिल्में दस्तक देंगी. इनमे से एक तमिल फिल्म Vettaiyan है जिसमे रजनीकांत और अमिताभ बच्चन नजर आने वाले हैं. ये फिल्म जिगरा से ठीक एक दिन पहले यानि कि 10 अक्टूबर को रिलीज़ की जाएगी.

इसके अलावा दूसरी बॉलीवुड फिल्म Vicky Vidya Ka Woh Wala Video. इस फिल्म में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी नजर आएंगे. ये फिल्म जिगर के साथ 11 अक्टूबर को ही आएगी. खैर देखना होगा कि इस क्लैश में कौन विजयी होता है?

Special Request

दोस्तों, तो आपको आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वेदांग रैना की फिल्म जिगरा (Jigra) का ट्रेलर कैसा लगा? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment