OTT Release This Week: दोस्तों थिएटरों में तो इस हफ्ते अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 रिलीज हो रही है जिसका ऑडियंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. जाहिर सी बात है कि अधिकांश लोग यह फिल्म जरूर देखेंगे. लेकिन जो लोग थिएटर नहीं जा सकते और सिर्फ ओटीटी पर ही एंटरटेनमेंट उनका सहारा है, उनके लिए खुशखबरी है. क्योंकि इस हफ्ते 5 बड़ी फिल्में ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं. आइये उन फिल्मों के बारे में बात करते हैं जो कि इस हफ्ते ओटीटी पर आप देख सकते हैं.
OTT Release This Week
Amaran – अमरण
लिस्ट में पहला नाम है तमिल फिल्म अमरण का. इस फिल्म में शिवाकार्तिकेयन मेन रोल में हैं और उनके साथ फिल्म में साईं पल्लवी को भी देखा गया है. फिल्म में शिवाकार्तिकेयन एक मेजर के किरदार में हैं. फिल्म के बारे में बात करें तो थिएटरों में ऑडियंस को ये फिल्म काफी पसंद आई है.
बल्कि यह फिल्म काफी टाइम पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली थी लेकिन थिएटरों में ज्यादा दिनों तक चलने की वजह से इसकी ओटीटी की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई. अब यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर 5 दिसंबर 2024 से देख सकते हैं.
Pushpa 2 Day 1 Prediction: पहले दिन छप्पर फाड़ कमाएगी पुष्पा 2, तोड़ सकती है बाहुबली 2 का रिकॉर्ड
Jigra – जिगरा
आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा अक्टूबर में रिलीज की गई थी. फिल्म से उम्मीद तो कही ज्यादा थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म उतनी अच्छी कमाई नहीं कर पाई. हालांकि आलिया भट्ट की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. फिल्म में एक ऐसी बहन की कहानी दिखाई गई थी जो कि अपने भाई को बचाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार होती है. वैसे जिन लोगों ने यह फिल्म थिएटर में नहीं देखी है, वह इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 6 दिसंबर से देख सकते हैं.
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video – विकी विद्या का वो वाला विडियो
कुछ टाइम पहले राजकुमार राव और तृप्ति डुमरी की कॉमेडी फिल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ रिलीज हुई थी. यह फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की थी. फिल्म में एक ऐसे मैरिड कपल की कहानी दिखाई गई है जो कि अपने शादी के बाद पहली रात की वीडियो बनाते हैं और एक सीडी में रिकॉर्ड कर लेते हैं. लेकिन अचानक से वह सीडी गायब हो जाती है.
अगर आप लोगों ने यह फिल्म अभी तक नहीं देखी है तो आपके पास मौका है आप यह फिल्म 6 दिसंबर 2024 से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Movies Releasing in December 2024: दिसंबर महीने में रिलीज़ होने वाली टॉप 10 फिल्में
Tanaav Season 2 – तनाव सीजन 2
अगली कोई फिल्म नहीं है बल्कि एक वेब सीरीज है. यह है तनाव सीजन 2. इसका पहला सीजन नवंबर 2022 में आया था जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिला. अब इस सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज किया जा रहा है. तनाव सीजन 2 को आप सोनीलिव पर 6 दिसंबर 2024 से देख सकते हैं. इस सीरीज में मानव विज, गौरव अरोड़ा, रजत कपूर, कबीर बेदी और एकता कॉल मेन रोल में नजर आएंगे.
Agni – अग्नि
अगली फिल्म है अग्नि. यह फिल्म फायरमैन की लाइफ पर बेस्ट है जिसमें प्रतीक गांधी, दिव्येंदु और जितेंद्र जोशी मेन किरदारों में हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी टाइम पहले रिलीज हो चुका है जैसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. वैसे यह थिएटरों में रिलीज नहीं हो रही है. बल्कि इस फिल्म का डायरेक्ट प्रीमियर अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 6 दिसंबर से शुरू होने वाला है. तो उम्मीद है कि यह फिल्म भी आपको पसंद आ सकती है.
Special Request:
दोस्तों, इनमे से आप कौन सी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.