दिसंबर में रिलीज़ होंगी ये धमाकेदार फिल्में
Movies releasing in December 2024: दोस्तों, इस साल कई फ़िल्में रिलीज़ हुई जिन्हें ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला और ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रहीं. इनमे से कल्कि 2898 ऐडी, स्त्री 2, द ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम, भूल भुलैया 3, सिंघम अगेन, देवरा, फाइटर, अमरण और हनुमान जैसी कई फिलें शामिल हैं. ये फिल्में सफल रहीं जबकि कुछ फिल्मों का हाल काफी बुरा रहा.
इन सब के अलावा दिसंबर के महीने में भी कई धमाकेदार फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं जिनसे सभी को काफी उम्मीदें हैं. आज की इस पोस्ट में हम दिसंबर महीने में रिलीज़ होने वाली उन्ही टॉप फिल्मों के बारे में बात करेंगे. आइये डिटेल में जानते हैं कि इनमे कौन-कौन सी फ़िल्में दस्तक देने वाली हैं.
Top 10 List of Movies Releasing in December 2024
पुष्पा 2: द रूल – Pushpa 2: The Rule
Sikandar Ka Muqaddar Movie Review in Hindi: एक चोरी और फिर चूहें बिल्ली का खेल शुरू, पढ़ें रिव्यू
साल 2024 में दिसंबर महीने की शुरुआत काफी धमाकेदार होने वाली है. क्योंकि दिसंबर के पहले हफ्ते में ही यानी की 5 दिसंबर 2024 को अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 रिलीज हो रही है. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदांना और फहाद फाजिल भी नजर आने वाले हैं. फिल्म का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है और इस फिल्म का क्रेज ऑडियंस के बीच काफी जबरदस्त नजर आ रहा है. उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है.
जीरो से रीस्टार्ट – Zero se Restart
अगली फिल्म है जीरो से रीस्टार्ट. विक्रांत मैसी की फिल्म 12th फेल आप सभी ने जरूर देखी होगी. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. अब इस फिल्म के बाद से विधु विनोद चोपड़ा इसके आगे की कहानी ऑडियंस के सामने लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म जीरो से रीस्टार्ट नाम से रिलीज हो रही है और इस फिल्म की रिलीज डेट 13 दिसंबर 2024 फाइनल की गई है. फिल्म में 12th फिल्म में दिखाई गई ही स्टार कास्ट नजर आने वाली है.
Moana 2 Movie Review in Hindi: मोआना 2 की कहानी जबरदस्त लेकिन यहाँ हो गई चूक
विदुथलई पार्ट 2 – Viduthalai Part 2
दिसंबर के महीने में ही रिलीज होने वाली अगली फिल्म है विदुथलई पार्ट 2. तमिल फिल्मों के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक विजय सेतुपति, विदुथलई पार्ट 2 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट 20 दिसंबर 2024 फाइनल की गई है. फिल्म का डायरेक्शन वेत्तिमारण ने किया है. अब क्योंकि इसका पहला पार्ट ऑडियंस को काफी पसंद आया था. इसी वजह से विदुथलई पार्ट 2 से भी ऑडियोज को काफी उम्मीदें हैं.
मुफासा: द लायन किंग – Mufasa: The Lion King
हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म मुफासा: द लायन किंग भी दिसंबर 2024 में ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के हिंदी वर्जन में शाहरुख खान, आर्यन खान और अबराम खान ने अपनी आवाज दी है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जैसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. यह फिल्म 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघर में रिलीज हो रही है. फिल्म हिंदी लैंग्वेज के साथ-साथ इंग्लिश, तमिल और तेलुगु में भी डब की गई है और सभी लैंग्वेज में यह फिल्म एक ही साथ रिलीज की जाएगी.
Theri Movie Remake: Interesting Facts about Theri Movie & It’s All 4 Remake
बेबी जॉन – Baby John
अगली फिल्म है बेबी जॉन. इस फिल्म में वरुण धवन लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म में इनके अलावा कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी नजर आयेंगी. फिल्म का डायरेक्शन कलिस ने किया है और इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है एटली ने. रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म विजय की तमिल फिल्म थेरी की रीमेक होगी. फिल्म दिसंबर के महीने में क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी.
दिसंबर में ये फिल्में भी होंगी रिलीज़
दोस्तों इन सब फिल्मों के अलावा हिंदी फिल्म वनवास, तेलुगू फिल्म रॉबिनहुड, मलयालम फिल्म मार्को, कनाडा फिल्म यूआई, तमिल फिल्म मैक्स और मलयालम फिल्म बेरोज भी दिसंबर के महीने में ही रिलीज की जाएँगी. तो कहने का मतलब है कि दिसंबर का महीना भी काफी कड़क होने वाला है. अब देखना होगा कि इन फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म बड़ी मरती है?
Special Request:
दोस्तों, Movies Releasing in December 2024 की लिस्ट में आपको कौन सी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो कृपया पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.