Daaku Maharaaj Box Office Collection Day 1: तेलुगु सुपरस्टार नंद्मुरी बालाकृष्णा की फिल्म डाकू महाराज बीते रविवार रिलीज़ हुई थी जिसे क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है. इसी के चलते पिछले हफ्ते रिलीज हुई राम चरण की फिल्म गेम चेंजर और काफी टाइम से चल रही अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की कमाई पर काफी असर देखने को मिल रहा है.
जहाँ एक तरफ तो नंद्मुरी बालाकृष्णा की फिल्म डाकू महाराज ने पहले दिन शानदार कमाई की वहीँ गेम चेंजर और पुष्पा 2 ऑडियंस नहीं जुटा पा रही हैं. इसी वजह से इन दोनों ही फिल्मों की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.
Daaku Maharaaj Box Office Collection Day 1
पॉपुलर ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक डाकू महाराज ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 22.50 करोड रुपए का शानदार कलेक्शन किया है. वैसे भी इन दिनों थियेटरों में पिछले साल दिसंबर में रिलीज़ हुई पुष्पा 2 और पिछले हफ्ते रिलीज़ हुई गेम चेंजर चल रही हैं. इन दो बड़ी फिल्मों के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर इतनी अच्छी कमाई करना काबिले तारीफ है.
View this post on Instagram
डाकू महाराज ने पुष्पा 2 और गेम चेंजर का बिगाड़ा गणित
डाकू महाराज को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छी कमाई कर रही है. यही वजह है कि रविवार के दिन ज्यादातर ऑडियंस ने गेम चेंजर और पुष्पा 2 की जगह डाकू महाराज को चुना. यही वजह है कि पुष्पा 2 और गेम चेंजर की कमाई पर लगातार काफी असर देखने को मिल रहा है.
गौरतलब है कि डाकू महाराज फिल्म में नंद्मुरी बालाकृष्णा के अलावा प्रज्ञा जैसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ, बॉबी देओल, दुलकर सलमान और उर्वशी रौतेला भी नजर आई हैं. साथ ही आपकी जानकारी के लिए ये बता दें कि डाकू महाराज फिलहाल तेलुगु लैंग्वेज में ही रिलीज़ की गई है. हो सकता है आने वाले दिनों में इसे भारत की बाकी भाषाओँ में भी डब किया जाए.
Special Request
दोस्तों, पुष्पा 2, गेम चेंजर और डाकू महाराज में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.