Don 3: साल 2006 में फरहान अख्तर ने फिल्म ‘डॉन’ (Don) बनाई थी जिसमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लीड रोल में देखा गया था. आप में से काफी लोग जानते होंगे कि यह फिल्म साल 1978 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘डॉन’ की ही ऑफिसियल रीमेक थी. इसके बाद साल 2011 में इस फिल्म का सीक्वल ‘डॉन 2’ (Don 2) बनाया गया और यह फिल्म भी कामयाब रही.
Don 3 Star Cast
अब इस फ्रेंचाइजी की तीसरी क़िस्त यानि कि ‘डॉन 3’ (Don 3) पर भी काम चल रहा है लेकिन मजे की बात यह है कि इस बार मेकर्स ने शाहरुख खान को बाहर का रास्ता दिखाया है और फिल्म के डॉन वाले किरदार में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को देखा जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘डॉन 3’ की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू की जा सकती है. फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा कियारा आडवाणी को बतौर लीड एक्ट्रेस साइन कर लिया गया है.
Sunny Deol, Sanjay Dutt और Chunky Panday की ये फोटो क्यों हो रही है वायरल? जानिए पूरा सच
इतना ही नहीं कुछ टाइम पहले ही ये रिपोर्ट भी सामने आई थीं कि फिल्म में रणवीर सिंह के साथ विक्रांत मैसी भी नजर आयेंगे जोकि विलेन के तौर पर नजर आ सकते हैं. हालांकि अभी तक इसके बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है.
इन सब के अलावा हाल ही में बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि अब फिल्म में शरवरी वाघ की भी एंट्री हो चुकी है. हालांकि फिल्म में उनका रोल कैसा होगा यह तो वक्त ही बताएगा. लेकिन डॉन 3 को लेकर ऑडियंस के बीच एक कसमकस जारी है कि रणवीर सिंह फिल्म के डॉन वाले किरदार में कितने परफेक्ट साबित हो पाते हैं?
Special Request
दोस्तों, खैर, Don 3 Star Cast को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.