Sunny Deol इन दिनों अपनी फिल्म जाट को लेकर काफी चर्चा में हैं. फिल्म पिछले हफ्ते रिलीज हुई थी जिसे ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिल रहा है. उम्मीद है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी और भी अच्छी कमाई कर सकती है. वैसे इसी बीच सोशल मीडिया पर Sunny Deol, Sanjay Dutt और Chunky Panday की एक पुरानी फोटो वायरल की जा रही है, जिसे लेकर सनी पाजी ने अपना रिएक्शन भी दिया है.
View this post on Instagram
आखिर क्यों वायरल हो रही है Sunny Deol, Sanjay Dutt और Chunky Panday की ये फोटो?
दरअसल ये फोटो 80 के दशक की है जब ये तीनों ही उस समय के बड़े स्टार्स में से शामिल थे. हालांकि ये फोटो पहले से ही इन्टरनेट पर उपलब्ध है लेकिन सनी देओल के बयान के बाद इसके बारे में चर्चा फिर से शुरू हो गई है. इस फोटो को लेकर सनी देओल ने अपना रिएक्शन दिया है. आपको बता दें, सनी देओल को हाल में बॉलीवुड बबल के लिए एक इंटरव्यू देते हुए देखा गया जिसमे उन्होंने इस फोटो को लेकर कहा :-
“उस जमाने में सभी अपनी मसल्स दिखाने की कोशिश करते रहते थे. हम तीनों भी यही कर रहे थे. उस समय ये सब ट्रेंड में था और लोग इसे काफी पसंद भी करते थे. लेकिन ये तस्वीरें देखकर आज भी खूब मजा आता है.”
आपको बता दें, उस दौरान सनी देओल अपनी फिटनेस के खूब जाने जाते थे. इनके बाद ही इंडस्ट्री में संजय दत्त, सुनील शेट्टी और सलमान खान ने ये सिलसिला आगे बढ़ाया. बल्कि सलमान आज भी इसपे कायम हैं.
सनी देओल नहीं बल्कि साउथ के यह सुपरस्टार था मेकर्स की पहली पसंद, गदर 2 की वजह से मिला जाट में रोल
जाट फिल्म के बारे में
जाट फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म का डायरेक्शन गोपीचंद मलिनैनी (Gopichand Malineni) ने किया है और ये इनके करियर की पहली बॉलीवुड फिल्म है. फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, सैयामी खैर, रेजिना कैसेंड्रा, विनीत कुमार सिंह और जगपति बाबू जैसे कई सितारे नजर आये हैं.
सनी देओल की आने वाली फिल्में
फिलहाल सनी देओल जाट को लेकर बीजी हैं लेकिन इनके पास फिल्मों की लाइन भी काफी लंबी है. सनी पाजी की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो इन फिल्मों में सफर, बाप, ग़दर 3, लाहौर 1947 और बॉर्डर 2 भी शामिल हैं. ये सभी फिल्में पाइपलाइन में हैं जिनमे से कुछ फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है और ये सभी फिल्में 2025 से लेकर के 2027 के बीच में रिलीज की जाएगी.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने जाट फिल्म देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.