Kraven the Hunter Movie Review in Hindi: सोनी और मार्वल का सिर्फ नाम है, फिल्म कुछ खास नहीं

Kraven the Hunter Movie Review in Hindi: हॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्मों में से एक ‘क्रावेन द हंटर’ आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. वैसे तो इस फिल्म की रिलीज़ डेट 13 दिसंबर 2024 फाइनल की गई थी लेकिन कुछ टाइम पहले ही मेकर्स ने इंडिया में इस फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ाकर 1 जनवरी 2025 कर दी थी. हालांकि USA में ये फिल्म रिलीज़ हो चुकी है तो इंडिया रिलीज़ के बाद आइये जान लेते हैं कि आखिर कैसी है क्रावेन द हंटर?

क्रावेन द हंटर फिल्म की कहानी – Kraven the Hunter Movie Storyline in Hindi

इस फिल्म की स्टोरी लाइन के बारे में बात करें तो फिल्म में एक परिवार है जिसमे दो भाइयों की कहानी दिखाई गई है. इनका बाप एक गैंगस्टर है जिसके इन्ही बेटों में से एक काफी कमजोर होता है जबकि दूसरा काफी तेज और बलवान है जो किसी से नहीं डरता. एक बार ऐसी सिचुएशन आती है जब इन्हीं दोनों भाइयों में से पर शेर हमला कर देता है. उस लड़के के शरीर के जिस हिस्से को शेर काट लेता है, उसी जगह एक लड़की कोई पुराना सीरम डाल देती है.

Watch Kraven The Hunter Movie Online Hindi Trailer

इसके बाद से लगातार उसके शरीर में निरंतर बदलाव आते रहते हैं. इतना ही नहीं इस हादसे के बाद वह शेर की तरह बर्ताव करने लग जाता है. एक तरह से देखा जाए तो उस लड़के में सुपर पावर आ जाती है और वह एक हंटर बन जाता है. इसी वजह से उसका नाम ‘क्रेवान द हंटर’ पड़ जाता है. इन सब के अलावा उस लड़के के परिवार के बीच भी कई रहस्य हैं जिनके बारे में जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.

Khoj Review in Hindi: बेहतरीन सीरीज जिसका सस्पेंस आपका दिमाग हिला देगा, जरूर देखें

कैसी है क्रावेन द हंटर? – Kraven the Hunter Movie Review in Hindi

जब आप “In Association with Marvel” के बैनर के सामने सोनी का लोगो देखते हैं, तो आपके अंदर फिल्म के लिए उत्साह और भी बढ़ जाता है लेकिन फिल्म देखने के बाद आपको पता चले कि ये फिल्म आपकी उन सभी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है तो आपको गुस्सा भी आयेगा. बड़ा स्टूडियो, बड़ा बैनर और बड़े बजट की इस फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है जिससे कि आपको मनोरंजन की आभूति हो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kraven The Hunter (@kraventhemovie)

ऑडियंस के बीच “क्रावेन द हंटर” फिल्म का क्रेज देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि इस फिल्म के जरिये मेकर्स के पास बढ़िया मौका था कि वो बड़े पर्दे पर एक एंटीहीरो वाले सुपर हीरो का बहतरीन इस्तेमाल कर सकें. लेकिन कई कारणों से फिल्म ने वो मौका गँवा दिया. आइये डिटेल में बात करते हैं.

Max Movie Review in Hindi: पुष्पा 2 और बेबी जॉन के बीच मैक्स को मत भूल जाना

Kraven the Hunter Movie Plus Points

फिल्म में दिखाए गए एक्शन सीक्वेंस और इसके वीएफएक्स कमाल हैं जोकि कई जगह रियल लगते हैं. इसका बेकग्राउंड म्यूजिक भी कई जगह शानदार है जो आपके रौंगटे खड़े करने के लिए काफी है. इन सब के अलावा फिल्म के लीड हीरो एरोन टेलर-जॉनसन ने क्रावेन के रूप में बेहतर काम किया है. फिर चाहे वो बॉडी पर की गई मेहनत हो या फिर एक्टिंग और या फिर एक्शन सीन्स, एरोन सभी में कमाल लगे हैं.

इनके अलावा फ्रेड हेचिंगर और एरियाना डीबोस जैसे कई सितारों ने भी अपनी अपनी जगह उम्दा काम किया है. अगर हिंदी डबिंग की बात करें तो फिल्म के लगभग सभी करैक्टर की हिंदी डबिंग दमदार है और वैसे भी सोनी हमेशा ही अपनी फिल्मों की हिंदी डबिंग में काफी ध्यान रखता आया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kraven The Hunter (@kraventhemovie)

Kraven the Hunter Movie Negative Points

फिल्म के लीड हीरो एरोन अपने किरदार में परफेक्ट जरूर हैं लेकिन स्क्रिप्ट की वजह से वो अपने इस किरदार में बंधकर रह गए हैं. पूरी फिल्म में उन्हें अच्छी तरह से खुलने और अपने करैक्टर को बढ़ाने का मौका नहीं मिल पाया है. फिल्म में कई जगह खून खराबे वाले सीन्स हैं और कई जगह तो ये बेतुके और ज्यादा लगते हैं. साथ ही कुछ ऐसे डायलॉग्स भी ऐसे हैं जिनकी वजह से आप ये फिल्म परिवार के साथ नहीं देख सकते.

तो फ़िल्मी फ्राइडे की तरफ से क्रेवान द हंटर को मिलते हैं 2.5/5 स्टार. अगर आप एक्शन फिल्मों के शौकीन हैं और फिलहाल आपके पास देखने के लिए कुछ नहीं है और कहानी में कोई लॉजिक ढूँढने की भी आदत नहीं है तो आप ये फिल्म देख सकते हैं.

Special Request

दोस्तों, अगर आपने हॉलीवुड फिल्म क्रेवान द हंटर देख ली है तो बताइए आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें? जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment