Salman Khan’s Next: सलमान खान भारतीय सिनेमा के उन सितारों में से हैं जो अपनी शर्तों पर काम करते हैं. हाल ही में मिली खबर के मुताबिक सलमान खान के पास पिछले दिनों कई स्क्रिप्ट आई लेकिन सिकंदर की असफलता के बाद से उन्होंने स्क्रिप्ट चुनने में थोड़ी सावधानी बरतनी शुरू कर दी है. बताया गया ही कि बॉलीवुड से अली अब्बास जफर और कबीर खान जैसे कई बड़े डायरेक्टर उनके संपर्क में हैं लेकिन उन्होंने इन सभी को ना कहकर अपूर्व लाखिया के साथ काम करने के लिए हामी भर दी है.
Salman Khan’s Next with Apoorva Lakhia
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक खुलासा किया गया है कि सलमान खान ने अपूर्व लाखिया को अपनी अगली फिल्म के हाँ कर दी है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इस फिल्म की शूटिंग जुलाई 2025 से शुरू की जाएगी. इतना ही नहीं ये भी पता चला है कि सलमान खान अपनी इस फिल्म का काफी हिस्सा लद्दाख की पहाड़ियों के बीच शूट करने वाले हैं. इस फिल्म के लिए सलमान खान को वजन कम करना है और फिट बॉडी बनने है. ये फिल्म 2026 की सेकंड हाफ में रिलीज की सकती है.
View this post on Instagram
इस रिपोर्ट में ये भी बताया है कि ये फिल्म पॉपुलर नॉवेल ‘इंडियाज मोस्ट फीयरलेस 3’ पर आधारित होगी.
सलमान खान की आने वाली फिल्में
अपूर्व लाखिया की फिल्म के अलावा सलमान खान की आने वाली फिल्मों में वॉर 2 और अल्फा शामिल हैं. ये दोनों ही यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स का हिसा हैं और सलमान खान इन दोनों फिल्मों में अविनाश सिंह राठौर के तौर पर कैमियो करने नजर आ सकते हैं.
Special Request:
दोस्तों, आपके हिसाब से सलमान खान और अपूर्व लाखिया की ये फिल्म कितना कामयाब हो सकती है? कमेंट जरूर करें. साथ ही हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? आप चाहें तो कमेंट कर सकते हैं, धन्यवाद.