डंकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट
Dunki Box Office Collection Day 1: इस साल पठान और जवान दो बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में देने के बाद अब शाहरुख खान अपनी फिल्म डंकी के साथ फिर से सिनेमाघरों में दस्तक दे चुके हैं. फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच काफी अच्छा क्रेज है लेकिन इसी हफ्ते तेलुगु सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार भी रिलीज़ हुई है. इसलिए डंकी के कलेक्शन पर असर देखने को मिल सकता है.
Shah Rukh Khan’s Highest Grossing Movie
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें, शाहरुख खान के करियर कि सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म थी Jawan जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रूपये का जबरदस्त कलेक्शन किया था. बल्कि जवान, शाहरुख के करियर की भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 644 करोड़ रूपये की कमाई की थी. अब देखना होगा की डंकी बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर पाती है.
Dunki Movie Budget
अगर डंकी फिल्म के बजट के बारे में बात करें तो कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस फिल्म का बजट करीब 120 करोड़ रूपये है. इसलिए अगर फिल्म को ब्लॉकबस्टर होना है तो इसे पूरे भारत में 300 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा. वैसे अगर फिल्म उम्मीदों के मुताबिक रहती है तो ये आंकड़ा पार करना फिल्म के लिए कोई बड़ी बात नहीं है.
Dunki Movie Star Cast
खैर, डंकी फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विकी कौशल और बोमन ईरानी भी नजर आये हैं. इन सब के अलावा फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया है जो इससे पहले बॉलीवुड मुन्नाभाई सीरीज, 3 इडियट्स, पीके और संजू जैसी फ़िल्में बना चुके हैं.
Dunki Box Office Collection Day 1
शाहरुख खान की पिछली फ़िल्में पठान और जवान के बाद डंकी से उम्मीद तो काफी ज्यादा थी लेकिन फिल्म की शुरुआत उन उम्मीदों के हिसाब से नहीं हो पाई है. क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से फिल्म को मिला जुला रिस्पोंस मिला है. इतना ही नहीं फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर उतना अच्छा कलेक्शन नहीं किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, डंकी ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 30 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है.
पहले दिन Adipurush से भी पीछे रही Dunki
वहीँ दूसरी बात करें शाहरुख की पिछली फिल्मों के बारे में तो जवान ने पहले दिन 70 करोड़ रूपये और पठान ने पहले दिन 57 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. इतना ही नहीं पहले दिन की कमाई के मामले में डंकी इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म आदिपुरुष से भी पीछे रह गई है. क्योंकि आदिपुरुष ने पहले दिन 36 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था.
इस हिसाब से डंकी ओपनिंग डे की कमाई के मामले में साल 2023 में रिलीज़ हुई सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. खैर देखना होगा कि वीकेंड पर शाहरुख खान की फिल्म डंकी को बॉक्स ऑफिस पर कितनी बढ़त मिलती है. क्योंकि दूसरी तरफ सालार को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. इसलिए डंकी के लिए रास्ता इतना आसान नहीं होगा.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Dunki Film देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? आपके हिसाब से बॉक्स ऑफिस पर डंकी और सालार में से कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करेगी? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.