Bad Boys 4 Movie Review in Hindi: दूसरी दुनिया से वापिस आये Will Smith, इस बार मरे हुए दोस्त को दिलाएंगे इंसाफ

मरे हुए दोस्त को इंसाफ दिलाने में जुटे मार्क्स और माइक, क्या ऑडियंस के साथ भी करेंगे इंसाफ?

Bad Boys 4 Movie Review in Hindi: हॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर फ्रेंचाइजी में से एक बैड बॉयज की चौथी कड़ी आज सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो चुकी है. शुरुआत से ही जब 1995 में इस सीरीज की पहली फिल्म रिलीज़ हुई थी तभी से इस सीरीज की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में काफी है. यही वजह है कि जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है तभी से ऑडियंस के बीच इस फिल्मको लेकर काफी अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा है. अब फिल्म रिलीज़ हो चुकी है तो आइये जानते हैं कि आखिर कैसी है फिल्म बैड बॉयज 4?

Bad Boys 4 Movie Storyline in Hindi | क्या है बैड बॉयज 4 की कहानी?

आपको बता दें, बैड बॉयज 4 की कहानी वहीँ से शुरू होती है जहाँ कि इसके तीसरे पार्ट की कहानी ख़त्म हुई थी. मायामी पुलिस डिपार्टमेंट के दो जांबाज ऑफिसर माइक (विल स्मिथ) और मार्क्स (मार्टिन लारेंस) की एंट्री हमेशा से ही धाँसू दिखाई गई है और इस फिल्म में भी आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा. माइक अपनी थेरेपिस्ट क्रिस्टीन (मेलिनी लीबर्ड) से शादी कर लेता है और शादी की पार्टी में ही मार्क्स को हार्ट अटैक आ जाता है.

Sleeping with the Enemy Movie All Remake: Interesting Facts about Sleeping with the Enemy & it’s All 4 Remake

मार्क्स की आत्मा मौत के बाद दूसरी दुनिया में जाती है जहाँ उसका स्वर्गीय बॉस हावर्ड (जो पैंटोलिआनो) उसे बताता है कि अभी उसका समय नहीं आया है. इसलिए मार्क्स मार्क्स ठीक हो जाता है लेकिन तभी उसे पता चलता है कि पुलिस डिपार्टमेंट में ड्रग माफिया का साथी होने के लिए उनके बॉस हावर्ड को दोषी ठहराया गया है.

ये बात सुनकर माइक और मार्क्स कई नाराज होते हैं और हावर्ड को निर्दोष साबित करने के लिए मिशन पर निकलते हैं. इन सब में जेल में कैद माइक का बेटा अर्मांडो (जेकब स्किपिओ) उनकी काफी मदद करता है. लेकिन ये मिशन वो कैसे पूरा करते हैं ये सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.

Bad Boys 4 Movie Review in Hindi by Filmi FryDay

बैड बॉयज सीरीज की पिछली फिल्मों को देखते हुए ये फिल्म भी काफी मनोरजक फिल्म है. निर्देशक जोड़ी आदिल और बिलाल ने फिल्म में वो कई सारे एलिमेंट डाले हैं जिन्हें ऑडिएंस देखना पसंद करती है और इसी के लिए बैड बॉयज फ्रेंचाइजी जानी जाती है. लगभग दो घंटे की इस फिल्म में कॉमेडी, एक्शन और इमोशन सभी जबरदस्त है. अगर आपने इस सीरीज की पिछली सभी फ़िल्में देखी हैं और वो सभी आपको पसंद आई हैं तो निश्चित तौर पर ये फिल्म ही आपको जरूर पसंद आएगी.

Interesting Facts about The Matrix Movie & It’s All Sequel | Budget Box Office Trivia Records Awards 1999 Hollywood

इसके अलावा स्टार कास्ट की परफॉरमेंस के बारे में बात करें लीड एक्टर विल स्मिथ और मार्टिन लारेंस दोनों ही अपने रोल में बेहतर नजर आये हैं. लेकिन फिल्म में जो सबसे बड़ा सरप्राइज पैकेज मिला है वो है रेजी मैकडानल्ड (डेनिस ग्रीन). जी हाँ, ये वही हैं जिनकी शादी पिछले सीजन में मार्क्स की बेटी से हुई थी. डेनिस के दमदार एक्शन देखकर आप भी चौंक जायेंगे. फिल्म में इस बार उनका रोल थोडा बढ़ाया गया है जोकि काफी बेहतर लगा है.

खैर, औसतन देखा जाए तो बैड बॉयज एक फुल टू एंटरटेनमेंट फिल्म है जिसे आप एक बार जरूर देख सकते हैं. एक्शन प्रेमियों को ये फिल्म जरूर पसंद आएगी. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से बैड बॉयज 4 को मिलते हैं 3/5 स्टार.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने Bad Boys 4 देख ली है तो बताइये ये फिल्म आपको कैसी लगी? ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment