इस ख़ास मौके पर रिलीज़ होगा अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का टीज़र
Pushpa 2 Teaser Release Date: साउथ इंडिया की अपकमिंग फिल्मों में एक नाम Allu Arjun स्टारिंग पुष्पा 2 का है जिसका ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही है. पुष्पा 2 साल 2021 में आई पुष्पा का सीक्वल है. पुष्पा ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी जिसने सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि हिंदी वर्जन में भी शानदार कमाई की थी. यही वजह है कि अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग अब नार्थ इंडिया में भी काफी बढ़ चुकी है.
कुछ टाइम पहले ही मेकर्स ने पुष्पा 2 को लेकर एक पोस्टर जारी किया था जिसमे उन्होंने बताया था कि ये फिल्म 2024 में इंडिपेंडेंस डे के मौके पर रिलीज़ की जाएगी. इसके बाद एक प्रमोशनल विडियो भी रिलीज़ किया था जिसके बाद फिल्म को लेकर चर्चा फिर से गर्म हो गई. अब इस फिल्म का एक और धमाकेदार पोस्टर रिलीज़ किया गया है जिसमे मेकर्स ने फिल्म के टीज़र की रिलीज़ डेट का ऐलान किया है.
Madhuri Dixit in Bhool Bhulaiyaa 3: भूत बनकर डराएँगी माधुरी, निभाएंगी अहम किरदार
Pushpa 2 Teaser Release Date
इस दिन रिलीज़ होगा पुष्पा 2 का टीज़र
मेकर्स ने आज ‘पुष्पा 2’ के नए पोस्टर के साथ इसके टीज़र की रिलीज़ डेट बताई है. वैसे पोस्टर में एक पैर सिंदूर से घिरा नजर आ रहा है. इसके अलावा पैर पर ढेर सारे घुंघरू भी बंधे दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही बताया है कि फिल्म का टीज़र आने वाली 8 अप्रैल को रिलीज़ किया जायेगा. जी हाँ, इस दिन अल्लू अर्जुन का जन्मदिन भी है. इसलिए मेकर्स ने टीज़र रिलीज़ करने का सही रास्ता चुना है. इस अपडेट के तुरंत बाद से ही सोशल मीडिया पर हैशटैग ‘पुष्पा 2’ ट्रेंड कर रहा है.
Pushpa 2 Star Cast
‘पुष्पा 2’ की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा और भी कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं. इनमे रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल का नाम भी शामिल है. साथ ही पुष्पा में नजर आये सुनील भी इस बार नजर आ सकते हैं. इनके अलावा फिल्म में साई पल्लवी भी का नाम भी इस फिल्म से जोड़ा जा रहा है.
Maidaan vs BMCM: Akshay की फिर बढ़ी मुश्किलें, Ajay की मैदान का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज़
Let the #PushpaMassJaathara begin 💥
𝗧𝗛𝗘 𝗠𝗢𝗦𝗧 𝗔𝗪𝗔𝗜𝗧𝗘𝗗 #Pushpa2TheRuleTeaser out on April 8th ❤️🔥❤️🔥
He is coming with double the fire 🔥🔥#Pushpa2TheRule Grand Release Worldwide on 15th AUG 2024.
Icon Star @alluarjun @iamRashmika @aryasukku #FahadhFaasil… pic.twitter.com/gCPRAxqoPh
— Pushpa (@PushpaMovie) April 2, 2024
सिंघम अगेन से होगी कांटे की टक्कर (Singham Again vs Pushpa 2)
आपकी जानकारी के लिए ये भी बताते चलें कि इस साल 15 अगस्त के मौके पर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के साथ अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन भी रिलीज़ की जाएगी. सिंघम अगेन और पुष्पा 2 दोनों की शूटिंग चल रही है और दोनों ही मेकर्स अपनी-अपनी फल्मों की रिलीज़ डेट लॉक कर चुके हैं.
वैसे अगर इन दोनों ही फिल्मों की बात करें तो दोनों ही फिल्मों की फैन फॉलोइंग पूरे भारत में जबरदस्त है. ये दोनों ही फ़िल्में अपनी पिछली फिल्मों के सीक्वल हैं. सिंघम सीरीज भी बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही है और साथ ही पुष्पा को भी ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था.
सिंघम अगेन का डायरेक्शन कर रहे हैं Rohit Shetty और फिल्म में Ajay Devgn लीड रोल में नजर आएंगे. ये सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म होगी जिसमे ताबड़तोड़ एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे. इतना ही नहीं फिल्म में अक्षय कुमार को वीर सूर्यवंशी और रणवीर सिंह को इंस्पेक्टर संग्राम भालेराव के किरदार में भी देखा जायेगा.
वहीँ दूसरी ओर पुष्पा 2 का डायरेक्शन Sukumar कर रहे हैं और फिल्म में Allu Arjun मेन रोल में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुष्पा 2 भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में शामिल होगी. क्योंकि इस फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ रूपये बताया जा रहा है.
आप सभी ने पुष्पा फिल्म देखी है तो आपको बता होगा कि ये फिल तेलुगु लैंग्वेज के साथ-साथ हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नाडा में भी एक ही साथ रिलीज़ की गई थी और सभी जगह फिल्म सक्सेसफुल रही. इसी के चलते इसके सेकंड पार्ट पुष्पा 2 को भी हिंदी के साथ-साथ बाकि सभी भाषाओँ में रिलीज़ किया जायेगा.
वैसे पिछले काफी समय से ये ख़बरें आ रही थीं कि पुष्पा और सिंघम के मेकर्स के बीच फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे पीछे करने के मामले में बातचीत चल रही है लेकिन ये बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुँच पाई है. क्योंकि दोनों प्रोडक्शन हाउस में से कोई भी अपनी फिल्म की रिलीज डेट को बदलने को तैयार नहीं है. वैसे, सिंघम अगेन और पुष्पा 2 एक ही साथ रिलीज़ होती हैं तो आप किसे सपोर्ट करेंगे? कमेंट कर के जरूर बताएं.
Special Request
दोस्तों, Pushpa 2 vs Singham Again के इस क्लैश में आपके हिसाब से कौन बाजरी मरेगा? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.
I genuinely appreciated what you’ve achieved here. The outline is tasteful, your written content fashionable, yet you appear to have acquired some uneasiness regarding what you wish to present forthwith. Undoubtedly, I’ll return more frequently, similar to I have almost constantly, should you sustain this upswing.
Stumbling upon this website was such a delightful find. The layout is clean and inviting, making it a pleasure to explore the terrific content. I’m incredibly impressed by the level of effort and passion that clearly goes into maintaining such a valuable online space.