Mr Bachchan Movie Review in Hindi: इस हफ्ते भारतीय सिनेमा की 5 बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई हैं. इनमे से 3 बॉलीवुड फिल्में हैं जिनमे से एक अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म खेल खेल में है, दूसरी जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा और तीसरी फिल्म है स्त्री 2. इनके अलावा 2 फिल्में साउथ इंडियन हैं जिनमे एक रवि तेजा की फिल्म मिस्टर बच्चन है और दूसरी राम पोथिनेनी की फिल्म डबल इस्मार्ट है.
हिंदी बेल्ट में तो स्त्री 2 सबसे आगे है जबकि साउथ में डबल इस्मार्ट ऊपर है. खैर, इस पोस्ट में हम मिस्टर बच्चन के बारे में बात करेंगे और देखेंगे कि आखिर कैसी है फिल्म Mr. Bachchan?
मिस्टर बच्चन फिल्म की कहानी – Mr. Bachchan Movie Storyline in Hindi
आप में से काफी लोग जानते होंगे और कुछ लोगों को फिल्म का ट्रेलर देखकर समझ आ गया होगा कि मिस्टर बच्चन साल 2018 में आई राजकुमार गुप्ता के डायरेक्शन में बनी बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म रेड की रीमेक है. इसलिए फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में ज्यादा बात करने की जरूरत नहीं है.
Double iSmart Movie Review in Hindi: राम पोथिनेनी पास लेकिन पूरी जगन्नाथ हुए फेल
बच्चन यानि कि रवि तेजा एक ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर है. बच्चन अवैध रूप से धन इकट्ठा करने वालों से काले धन को उजागर करने के लिए फेमस है. उसे अपने गांव की मारवाड़ी समुदाय की लड़की जिक्की यानि कि भाग्यश्री बोरसे से पहली नजर में प्यार हो जाता है. उस इलाके का सांसद जग्गय्या यानि कि जगपति बाबू है जो वहां पर राज कर रहा है. इसी दौरान एक घटना होती है जिसमे बच्चन और जग्गय्या के बीच कुछ मन मुटाव हो जाता है.
जग्गय्या अपने परिवार के अपमान के लिए बच्चन से बदला लेना चाहता है. जैसे ही जग्गय्या बच्चन की तलाश करता है, बच्चन अपनी टीम के साथ जग्गय्या की कोठी पर रेड मार देता है. बस फिल्म में यही सब देखने को मिलता है कि बच्चन अपनी ये रेड कैसे पूरा करता है. साथ ही अपनी पर्सनल दुश्मनी को कैसे ख़त्म करता है. साथ ही इसी बीच उसकी प्रेम कहानी भी दिखाई गई है. इस दौरान उसे सस्पेंड भी किया जाता है. आखिर ये सब कैसे होता है? यही सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.
कैसी है फिल्म मिस्टर बच्चन? – Mr Bachchan Movie Review in Hindi
एक्शन और एक्टिंग के मामले में रवि तेजा का कोई जवाब नहीं. साथ ही विलेन के रोल के लिए जगपति बाबु भी एकदम परफेक्ट हैं. लेकिन फिल्म के डायरेक्शन हरीश शंकर ने इस तेलुगु फिल्म में कई जगह बॉलीवुड को ऐसा दिखाया है कि आप कई जगह बोर हो जायेंगे बल्कि कई बार आपको सीरियस सीन में हंसी भी आ जाएगी. दरअसल फिल्म में रवि तेजा, शोले, दीवार, शहंशाह और अग्निपथ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग्स बोलते नजर आये हैं. कई जगह ये फिट बैठे लेकिन कई जगह ऐसा लगता है कि जबरदस्ती डाला गया है.
Khel Khel Mein Movie Review in Hindi: अक्षय कुमार की एक और रीमेक, स्त्री 2 के सामने टिक पाना मुश्किल
कभी कभी रवि तेजा ‘नाम तो सुना होगा’ भी बोलते दिखते हैं. मतलब देखकर ऐसा लगता है कि जैसे हम कोई बॉलीवुड फिल्म ही देख रहे हों. तेलुगु ऑडियंस के लिए ये बेशक नया कंटेंट हो लेकिन हिंदी ऑडियंस इस फिल्म को बिलकुल भी पचा नहीं पायेगी. जिन लोगों ने अजय देवगन की फिल्म रेड देखी है तो उन्हें पता है कि वो एक सीरियस फिल्म थी जिसमे पूरी रेड को बड़ी संजीदगी के साथ दिखाया था. लेकिन मिस्टर बच्चन ने इन सब की कमी खलती है.
बेतुके गाने, रोमांस, कॉमेडी इस तरह की फिल्मों में नहीं जमती. अगर आप रवि तेजा के फैन हैं तब भी आपको ये फिल्म कई जगह बोर करेगी और हो सकता है आप इंटरवल में हो छोड़ कर चले जाएँ. खैर, फिल्मी फ्राइडे की तरफ से Mr. Bachchan को मिलते हैं 2/5 स्टार.
Special Request
अगर आपने Mr Bachchan फिल्म देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.