देखिये The GOAT Trailer in Hindi: डबल रोल में विजय ने मचाई तबाही, टूटेंगे सारे रिकार्ड्स

The GOAT Trailer in Hindi: तमिल सुपरस्टार विजय की मच अवेटेड फिल्म The GOAT का ट्रेलर फाइनली रिलीज़ कर दिया गया है. ट्रेलर रिलीज़ होते ही ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिल रहा है. क्यों ना हो ऑडियंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार जो कर रही है. चलिए इस फिल्म के ट्रेलर के बारे में थोड़ी बात कर लेते हैं.

The GOAT Star Cast & Direction

फिल्म का डायरेक्शन किया है वेंकट प्रभु ने जो इससे पहले कई तमिल फिल्में बना चुके हैं. स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो फिल्म में विजय ने डबल रोल निभाया है. एक बाप तो दूसरा बेटा. इनके अलावा फिल्म में प्रशांत, प्रभु देवा, अजमल, मीनाक्षी चौधरी, जयराम, स्नेहा, लैला, योगी बाबू, वीटीवी गणेश और इनके अलावा भी कई स्टार्स नजर आने वाले हैं. GOAT की लगभग पूरी शूटिंग हो चुकी है. बस आखिरी मेकिंग का काम चल रहा है.

Mr Bachchan Movie Review in Hindi: अजय देवगन की फिल्म का घटिया रीमेक है मिस्टर बच्चन

The GOAT Release Date

फिल्म के अभी तक सिर्फ पोस्टर ही देखने को मिले थे लेकिन आज फाइनली ट्रेलर रिलीज़ हुआ तो ऑडियंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. आज 5 बजे से ही गोट का ट्रेलर सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंडिंग में चल रहा है. फिल्म की रिलीज़ डेट के बारे में बात करें तो ये फिल्म 5 सितम्बर 2024 को तमिल भाषा के साथ-साथ तेलुगु, हिंदी और अंग्रेजी में भी रिलीज़ की जा रही है. ट्रेलर और फिल्म के लिए फैंस का क्रेज देखकर साफ़ जाहिर है कि बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स टूटने वाले हैं.

ट्रेलर रिलीज़ से पहले ही फिल्म को लेकर चर्चा गरम हो गई थी. क्योंकि विजय ने अपने इन्स्टागम हैंडल से फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया था. ये पोस्टर लाल रंग में था. पोस्टर में विजय को एक बंदूक थामे हुए दिखाया था साथ में उन्हें एक एक्शन से भरपूर सिनेमाई अंदाज में देखा गया. विजय फिल्म में गांधी के किरदार मे नजर आये हैं जो अपने करियर में 68 सक्सेसफुल इंटरनेशनल मिशन कम्पलीट कर चुका है. अब उसके लिए एक और मिशन है जोकि हमें इसी फिल्म में देखने को मिलेगा.

देखिये गोट का ट्रेलर – Watch The GOAT Trailer in Hindi

Double iSmart Movie Review in Hindi: राम पोथिनेनी पास लेकिन पूरी जगन्नाथ हुए फेल

50वें जन्मदिन पर रिलीज़ हुआ था टीज़र

इससे पहले फिल्म का टीज़र विजय के 50वें जन्मदिन पर रिलीज़ किया गया था जिसे ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला. वैसे ट्रेलर की बात करें तो मेकर्स ने विजय के डबल रोल को लेकर साफ़ खुलासा कर दिया है. इसलिए सस्पेंस की कोई गुंजाईश नहीं है. ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे. साथ ही बाप बेटे वाला एंगल है जो कि फिल्मों में हमेशा सफल होता है.

इसके अलावा विजय की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है. इन सभी को देखते हुए ऐसा कह सकते हैं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स कायम कर सकती है.

Special Request

दोस्तों, आपको विजय की फिल्म GOAT – Greatest of All Time का ट्रेलर कैसा लगा? साथ ही आपके हिसाब से ये फिल्म कितनी कमाई कर सकती है?कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment