Bollywood Stars Comeback: दोस्तों, बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिनकी कई फिल्में लगातार फ्लॉप रही हैं और वो धीरे-धीरे इंडस्ट्री से गायब हो गए जबकि कुछ सितारे ऐसे भी रहे जो फिल्मों में एक्टिव तो रहे लेकिन उन्हें कामयाब नहीं मिल पाई. लेकिन इसी दौरान इनमे से कुछ स्टार्स की किस्मत चमकी और शानदार कमबैक किया.
आज की इस पोस्ट में हमने उन टॉप 10 सितारों के बारे में बात की है जिन्होंने या तो कई सालों का गैप लेने के बाद धमाकेदार कमबैक किया या फिर लगातार फ्लॉप होने के बाद उस कमबैक ने इनका करियर बचाया. आज का ये आर्टिकल काफी इंटरेस्टिंग होने वाला इसलिए हमारे साथ बने रहिये. तो चलिए आज का ये सिलसिला शुरू करते हैं.
You can watch video also about Bollwood Stars Comeback
Top 10 Bollywood Stars Comeback Movies
1. Amitabh Bachchan
सबसे पहले बात करेंगे अमिताभ बच्चन के बारे में जो वैसे तो अपने करियर में कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मे दे चुके हैं लेकिन इनके करियर में एक बार ऐसा भी समय आया था जब इनकी फिल्में भी नहीं चल रही थीं और इनकी खुद की प्रोडक्शन कंपनी ABCL भी पूरी तरह से डूब गई.

Big B की कई फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं. इनमे से Mrityudata, Sooryavansham, Hindustan Ki Kasam और Kohram जैसी कई फिल्में शामिल हैं. इतना ही नहीं बिग बी को नई और बड़े बैनर की फिल्में भी मिलना बंद हो गई थीं.
इसी दौरान बिग बी को यशराज का सहारा मिला और उन्हें Mohabbatein ऑफर हुई. मोहब्बतें फिल्म की बात करे तो ये फिल्म रिलीज़ हुई थी 2000 में जिसने बिग के करियर को एक नई उड़ान दी. मोहब्बतें से अमिताभ बच्च्चन ने शानदार कमबैक किया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही. इसके बाद तो जैसे इनकी किस्मत ही बदल गई. क्योंकि इस फिल्म के बाद इन्हें कई फिल्में ऑफर हुईं और धीरे-धीरे इन्होने फिर से इंडस्ट्री में वही मुकाम हासिल कर लिया.
2. Salman Khan
लिस्ट में अगला नाम है सलमान खान का जो 90s से फिल्मों में एक्टिव हैं और अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं. लेकिन 2009 से पहले इनका करियर बेहद ही ख़राब पोजीशन में चल रहा था. इसी बीच इन्होने कई फिल्में साइन तो की लेकिन बॉक्स ऑफिस इन फिल्मों को कामयाबी नहीं मिल पाई. इन फिल्मों में Shaadi Karke Phas Gaya Yaar, Baabul, Jaan-E-Mann, Salaam-e-Ishq, Marigold, God Tussi Great Ho, Heroes और Yuvvraaj जैसी कई फिल्में शामिल हैं.
इन सब के बाद साल 2009 में सलमान ने वांटेड के जरिये धमाकेदार कमबैक किया. इस फिल्म के बाद तो जैसे सलमान का स्टारडम रातों रात वापिस आ गया. क्योंकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही और इसके बाद तो इन्होने ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लाइन लगा दी.

वैसे आपमें से काफी लोग जानते होंगे कि वांटेड महेश बाबु की तेलुगु फिल्म पोकिरी की ऑफिसियल रीमेक थी. बॉलीवुड के अलावा पोकिरी के कई भाषाओँ में रीमेक बन चुके हैं और इस बारे में हम डिटेल में एक आर्टिकल लिख चुके हैं. अगर आप चाहें तो इन्हें देख सकते हैं.
वांटेड के बाद कई सालों तक सलमान ने बॉलीवुड पर राज किया और इसी बीच इनकी Dabangg, Ready, Bodyguard, Ek Tha Tiger, Kick, Bajrangi Bhaijaan, Prem Ratan Dhan Payo, Sultan और Tiger Zinda Hai जैसी कई फिल्में रिलीज़ हुईं.
3. Shah Rukh Khan
दोस्तों, Bollywood Stars Comeback की लिस्ट में शाहरुख़ खान का नाम भी शामिल है. शाहरुख़ ने इसी साल रिलीज़ हुई पठान से शानदार कमबैक किया था. क्योंकि देखा जाए तो इससे पहले इनका टाइम कुछ खास अच्छा नहीं चल रहा था. इनकी कई फिल्में लगातार फ्लॉप रही थीं जिनमे से Fan, Dear Zindagi, Raees, Jab Harry Met Sejal और Zero शामिल हैं. लेकिन 2023 शाहरुख़ के लिए बेहद ही लकी रहा है.

क्योंकि सिर्फ पठान ही नहीं बल्कि हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म Jawan भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. इतना ही नहीं जहाँ पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स ध्वस्त किये थे वहीँ जवान भी रोजाना नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. वैसे शाहरुख़ की आने वाली फिल्मों में एक फिल्म Dunki है जिसे राजकुमार हिरानी बना रहे हैं और ये फिल्म इसी साल क्रिसमस पर रिलीज़ की जा सकती है.
4. Sunny Deol
अब बात करेंगे सनी देओल के बारे में जिन्होंने 90s में बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. इन्होने अपने करियर में कई बड़ी फिल्में की हैं और कई रिकार्ड्स भी बनाए. सनी देओल का करियर पिछले करीब 10 सालों से कुछ खास अच्छा नहीं चल रहा.

इनकी आखिरी बड़ी हिट 2011 में रिलीज़ हुई फिल्म Yamla Pagla Deewana थी. इस फिल्म के बाद इन्होने कई फिल्में की लेकिन किसी भी फिल्म को बड़ी कामयाबी नहीं मिल पाई.हालांकि हालिया रिलीज़ Gadar 2 के साथ सनी देओल ने शानदार कमबैक किया और अपनी सभी फिल्मो के साथ-साथ बॉलीवुड की भी कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया.
वैसे तो ये फिल्म Akshay Kumar की फिल्म OMG 2 के साथ रिलीज़ हुई थी लेकिन फिर भी ऑडियंस ने गदर 2 को ही पसंद किया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर All Time Blockbuster रही. इतना ही नहीं इस फिल्म ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को पछाड़कर इतिहास रच दिया. वैसे सनी देओल की आने वाली फिल्मों में Baap और Soorya शामिल हैं जो इसी साल रिलीज़ होनी हैं.
5. Akshay Kumar
बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार पिछले कई सालों से इंडस्ट्री में बने हुए हैं. हालांकि इसी बीच इनकी कई फिल्में कामयाब नहीं हो पाईं लेकिन फिर भी ये लगातार फिल्में करते जा रहे हैं. एक समय ऐसा था जब अक्षय कुमार की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं. इन फिल्मों में Daava, Insaf, Aflatoon, Keemat, Barood, Sangharsh, Aarzoo और Intarnational Khiladi जैसी कई फिल्में शामिल हैं.

अक्षय कुमार ने अपनी इन्ही लगातार फ्लॉप फिल्मों के चलते भारत छोड़कर कनाडा जाकर रहने का फैसला कर लिया था. लेकिन समय बदला और अक्षय ने जबरदस्त कमबैक किया. फिल्म थी जानवर जो रिलीज़ हुई थी 1999 में और इस फिल्म के लिए अक्षय ने काफी मेहनत भी की थी. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Semi-Hit रही.
एक इंटरव्यू में जानवर फिल्म के डायरेक्टर सुनील दर्शन ने बताया था कि अक्षय एक दिन उनके पास आये थे और उन्होंने अपनी प्रॉब्लम उनके सामने रखी थी. इसी के चलते सुनील दर्शन ने फिल्म जानवर बनाई और खुद ही प्रोड्यूस भी की. जानवर से अक्षय ने धमाकेदार कमबैक किया और मार्किट में फिर से अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए.
6. Bobby Deol
दोस्तों, Bollywood Stars Comeback की लिस्ट में अगला नाम है बॉबी देओल का जो 90s में कई बड़ी फिल्में दे चुके हैं. पिछले काफी समय से इनका करियर कुछ खास अच्छा नहीं चल रहा है, बल्कि पिछले कई सालों से इनकी फिल्में लगातार फ्लॉप रही हैं. सनी देओल की ही तरह इनकी आखिरी हिट 2011 में रिलीज़ हुई फिल्म यमला पगला दीवाना थी. इसके बाद लगातार इनकी फिल्मे फ्लॉप होती रही.

इसके बाद साल 2019 में रिलीज़ हुई फिल्म Housefull 4 से इन्होने शानदार कमबैक किया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही. हाउसफुल 4 की रिलीज़ के बाद इन्होने कई फिल्में साइन की जिनमे से Class of 83 और Love Hostel रिलीज़ हो चुकी हैं जिन्हें ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. इसी बीच इनकी वेब सीरीज Aashram भी रिलीज़ हुई और इसे भी ऑडियंस ने काफी पसंद किया.
बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो इनमे से एक फिल्म Animal है जिसमे ये Ranbir Kapoor के साथ नजर आयेंगे. इसके अलावा इन्होने Telugu फिल्म Hari Hara Veera Mallu भी साइन की है जिसमे ये Pawan Kalyan के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. इन सब के अलावा बॉबी देओल को Tamil सुपरस्टार Suriya की फिल्म Kanguva में भी देखा जायेगा.
7. Sridevi
लिस्ट में श्रीदेवी का नाम भी शामिल है. श्रीदेवी ने अपने करियर में बॉलीवुड के अलावा कई साउथ फिल्मों में भी काम किया था. हालांकि श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन साल 2004 में फिल्म Meri Biwi Ka Jawaab Nahin रिलीज़ हुई थी जिसके बाद इन्होने फिल्मों से दूरी बना ली और अगले 8 सालों तक कोई फिल्म नहीं की.

2012 में इन्होने English Vinglish के साथ शानदार वापसी की और फिर से साबित कर दिया कि उनका टाइम अभी गया नहीं है. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Semi-Hit रही थी. इतना ही नहीं इस फिल्म को उस ढेर सारे अवॉर्ड्स भी दिए गए थे.
इसके बाद 2017 में इन्हें फिल्म Mom में भी देखा गया था. हालांकि ये फिल्म भारत में फ्लॉप रही लेकिन ग्लोबली ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. इस फिल्म के लिए श्रीदेवी को National Award के साथ-साथ कई सारे अवॉर्ड भी मिले थे. इस फिल्म के बाद 2018 में इन्हें शाहरुख़ खान की फिल्म Zero में भी कैमियो करते देखा गया और ये इनकी आखिरी फिल्म थी क्योंकि फरवरी 2018 में इन्होने दुनिया को अलविदा कह दिया था.
8. Govinda
अब बात करेंगे 90s के सुपरस्टार गोविंदा के बारे में जिन्होंने कई सालों तक लगातार कई सुपरहिट फ़िल्में देकर कई रिकार्ड्स कायम किये. फिलहाल गोविंदा फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है इनकी पिछली रिलीज़ हुई फिल्मों का ना चलना. इनकी आखिरी बड़ी हिट 2007 में आई फिल्म Partner थी. इस फिल्म में इनके साथ सलमान खान भी नजर आये थे.

दोस्तों, पार्टनर से पहले गोविंदा साल 2006 में रिलीज़ हुई फिल्म भागम भाग में भी नजर आये थे और कई बड़ी फ्लॉप देने के बाद भागम भाग से इन्होने शानदार कमबैक किया था.भागम भाग में इनके साथ अक्षय कुमार को भी देखा गया था. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Hit रही.
Bhagam Bhag की रिलीज़ के बाद इन्होने सलमान खान स्टारिंग पार्टनर भी साइन कर ली थी और लग रहा था कि अब गोविंदा का समय फिर से वापिस आ गया है लेकिन ऐसा नहीं हुआ.इसके बाद इन्होने कई फिल्मों में काम किया लेकिन
कोई भी फिल्म नहीं चल पाई.
9. Rani Mukerji
दोस्तों, Bollywood Stars Comeback की लिस्ट में अब नाम आता है रानी मुखर्जी का जिन्होंने साल 2014 रिलीज़ हुई फिल्म Mardaani में काम किया था. इसी दौरान इन्होने आदित्य चोपड़ा से शादी कर ली थी और फिल्मों से दूर हो गई. मर्दानी की रिलीज़ के करीब 4 साल तक इन्होने कोई फिल्म नहीं की.

साल 2018 में इन्होने फिल्म Hichki से शानदार वापसी की. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. इस फिल्म को उस साल कई अवॉर्ड भी दिए गए थे. इसके बाद इन्हें Mardaani 2, Bunty Aur Babli 2 और Mrs Chatterjee vs Norway में भी देखा जा चुका है.
10. Kajol
लिस्ट में आखिरी नाम है काजोल का जिनके बारे में भी आप सभी लोग अच्छे से जानते हैं कि इन्होने अपने करियर में कई बड़ी फ़िल्में की हैं. लेकिन साल 2001 में रिलीज़ हुई फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम के बाद से इन्होने फिल्मों से दूरी बना ली थी. करीब 5 साल बाद फिल्मों से अलग रहने के बाद इन्होने फिल्म फ़ना से फिर से शानदार कमबैक किया.

फ़ना में आमिर खान लीड रोल में थे और फिल्म को यशराज बैनर के अंडर बनाया गया था. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. काजोल को उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए फिल्मफेयर की तरफ से बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद से ये लगातार फिल्मों में एक्टिव हैं.
काजोल की आने वाली फिल्मों में Sarzameen और Netflix की फिल्म Do Patti शामिल हैं. ये दोनों फ़िल्में अगले साल रिलीज़ हो सकती हैं.
Special Request:
दोस्तों, Bollywood Stars Comeback की इस स्लिट में आपको किसका कमबैक सबसे धमाकेदार लगा? इस बारे में भी आप चाहें अपनी राय दे सकते हैं. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.