2023 में रिलीज़ हुईं बॉलीवुड की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
Highest Grossing Bollywood Movies of 2023: साल 2023 बॉलीवुड के लिए काफी अच्छा रहा. इस साल कई बड़े फ़िल्में रिलीज़ हुईं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर कई रिकार्ड्स कायम किये. आज की इस पोस्ट में हम 2023 में रिलीज़ हुई बॉलीवुड की उन्ही टॉप 10 फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की.
Top 10 Highest Grossing Bollywood Movies of 2023
OMG 2
लिस्ट की शुरुआत करेंगे 10वें नंबर के साथ. 2023 में रिलीज़ हुई बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 10वें नंबर पर है OMG 2. इस फिल्म में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम मेन रोल में नजर आये थे. फिल्म सनी देओल की फिल्म गदर 2 के साथ 11 अगस्त को रिलीज़ की गई थी. लेकिन ऑडियंस ने ग़दर 2 को चुना इसलिए OMG 2 पीछे रह गई.
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Superhit रही थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 221 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था.
The Kerala Story
9th पोजीशन पर है फिल्म The Kerala Story. फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बेलानी और सिद्धि इदनानी जैसे कई कलाकार नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन किया था सुदिप्तो सेन ने और प्रोड्यूस किया था अमृतलाल शाह ने. ये फिल्म हिंदी के अलावा कई भाषाओँ में रिलीज़ की गई थी. इसे हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु और मलयालम लैंग्वेज में भी एक ही साथ रिलीज़ किया गया था.
ऑडियंस की तरफ से फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म All Time Blockbuster रही. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 303 करोड़ रूपये का कारोबार किया था.
You can watch video also about Top 10 Highest Grossing Bollywood Movies of 2023
Adipurush
8th पोजीशन पर है Adipurush जिसे हिंदी लैंग्वेज के साथ-साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़ा और मलयालम लैंग्वेज में एक ही साथ रिलीज़ किया गया था. फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नागे मेन रोल में नजर आये थे. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन किया था ओम राउत ने. ये एक बड़े बजट की फिल्म थी जिससे ऑडियंस को काफी उम्मीदें थीं लेकिन इस फिल्म ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से फिल्म को मोस्टली नेगेटिव रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कामयाब नहीं हो पाई. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अपना बजट भी निकाल पाई और फ्लॉप हो गई. फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में फिल्म ने 354 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था.
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani
लिस्ट में 7वें नंबर पर है फिल्म Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani जिसका डायरेक्शन Karan Johar ने किया था. इस फिल्म में रणवीर सिंह, अलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे कई सितारे नजर आये थे. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मोस्टली पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Hit रही. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 355 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.
Dunki
Highest Grossing Bollywood Movies of 2023 की लिस्ट में अगली फिल्म है Dunki जोकि इस लिस्ट में छठे नंबर पर है. डंकी प्रभास की फिल्म सालार के साथ रिलीज़ हुई थी. फिल्म का डायरेक्शन किया था Rajkumar Hirani ने. इस फिल्म में Shah Rukh Khan के अलावा Taapsee Pannu, Vicky Kaushal और Boman Irani जैसे कई सितारे नजर आये थे.
हालांकि रिलीज़ से पहले ऑडियंस के बीच इस फिल्म को लेकर काफी अच्छा क्रेज था लेकिन रिलीज़ होने के बाद कुछ तो सालार की वजह से और कुछ डंकी की कमजोर कहानी के चलते ये फिल्म उतनी कामयाब नहीं हो पाई जितना कि इससे उम्मीद लगाई जा रही थी. बात करें इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो ये आर्टिकल लिखने तक फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 380 करोड़ रूपये से ऊपर हो चुका है. हालांकि इस फिल्म के फाइनल कलेक्शन के आंकड़े आने अभी बाकी हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म आलरेडी Hit हो चुकी है.
Tiger 3
अगली फिल्म है Tiger 3 जिसे हिंदी लैंग्वेज के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी एक ही साथ रिलीज़ की गई थी. इस फिल्म में Salman Khan, Katrina Kaif और Emraan Hashmi मेन रोल में नजर आये थे. ये यशराज फिल्म्स यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म थी जिसे Maneesh Sharma ने डायरेक्ट किया था.
फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. हालांकि इस फिल्म की हाइप काफी अच्छी थी और इससे सभी को काफी उम्मीदें थीं लेकिन फिल्म उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट काफी हाई था और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई. वैसे वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 466 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.
Gadar 2
लिस्ट में चौथी पोजीशन पर है फिल्म ग़दर 2. फिल्म में लीड रोल में Sunny Deol नजर आये थे और इनके साथ Ameesha Patel और Utkarsh Sharma को भी देखा गया था. फिल्म का डायरेक्शन किया था Anil Sharma ने और ये 2001 में आई ग़दर का सीक्वल थी. ग़दर 2 को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. वैसे ग़दर 2 का क्लैश Akshay Kumar की फिल्म OMG 2 के साथ हुआ था लेकिन ऑडियंस ने ग़दर 2 को ज्यादा पसंद किया.
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 691 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को All Time Blockbuster डिक्लेअर किया गया था.
Animal
अब बात करेंगे फिल्म Animal के बारे में जोकि Vicky Kaushal की फिल्म Sam Bahadur के साथ रिलीज़ की गई थी. वैसे तो दोनों फिल्मों को क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था लेकिन ऑडियंस को एनिमल ज्यादा पसंद आई. एनिमल में Ranbir Kapoor, Bobby Deol, Anil Kapoor और Rashmika Mandana जैसे कई सितारे नजर आये थे. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन Sandeep Reddy Vanga ने किया था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, एनिमल हिंदी लैंग्वेज के अलावा Tamil, Telugu, Malayalm और Kannada लैंग्वेज में भी एक ही साथ रिलीज़ की गई थी. वैसे ये फिल्म अभी भी कई थियेटरों में टिकी हुई है. इसलिए इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के फाइनल आंकड़े आने अभी बाकी हैं. वैसे ये आर्टिकल लिखने तक फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 888 करोड़ रूपये का बिज़नेस कर लिया है. इतना ही नहीं ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर All Time Blockbuster हो चुकी है.
Pathaan
इस साल रिलीज़ हुई बॉलीवुड की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है पठान. फिल्म में Shah Rukh Khan, John Abraham और Deepika Padukone मेन रोल में थे. इनके अलावा फिल्म में Salman Khan ने भी एक छोटा सा कैमियो किया था. इस फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया था और ये यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म थी. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था.
पठान फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म All Time Blockbuster रही जिसने शाहरुख़ की पिछली सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और उस टाइम पर बॉलीवुड की भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फिल्म बनी. वैसे पठान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था.
Jawan
2023 की Highest Grossing Bollywood फिल्म है जवान जिसमे Shah Rukh Khan डबल रोल में नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन किया था Atlee ने और ये इनके करियर की पहली बॉलीवुड फिल्म थी. जवान हिंदी लैंग्वेज के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी एक ही साथ रिलीज़ की गई थी. रिलीज़ के टाइम पर फिल्म की हाइप काफी जबरदस्त थी. साथ ही इसे क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से भी शानदार रिस्पोंस मिला.
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म All Time Blockbuster रही थी. इसके अलावा फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1148 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था.
Special Request:
दोस्तों, Highest Grossing Bollywood Movies of 2023 की लिस्ट में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? इस बारे में आप चाहें अपनी राय दे सकते हैं. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.
I loved even more than you will get done right here. The picture is nice, and your writing is stylish, but you seem to be rushing through it, and I think you should give it again soon. I’ll probably do that again and again if you protect this walk.