Top 10 Telugu Stars and their Last 5 Movies with Box Office Collection
Telugu Actors and their Last 5 Movies Box Office Report: आज की इस पोस्ट में हम तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के टॉप 10 सुपरस्टार और इनकी पिछली 5 फिल्मों के हिसाब से देखंगे कि बॉक्स ऑफिस पर किसकी फिल्मों ने सबसे ज्यादा का बिज़नेस किया.
You can watch video also
Top 10 Telugu Actors and their Last 5 Movies Box Office Report
Nani
10वें नंबर पर हैं नानी. इनकी पिछली 5 फिल्मों के बारे में बात करें तो इनमे Hi Nanna ने 76 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. दसरा ने 117 करोड़ रूपये, Ante Sundaraniki का बिज़नेस रहा 45 करोड़ रूपये, Shyam Singha Roy ने 46 करोड़ रूपये और Gang Leader का बिज़नेस हुआ था 45 करोड़ रूपये.
इसके साथ ही नानी की इन पाँचों फिल्मों का टोटल बिज़नेस हुआ 329 करोड़ रूपये. इसी के साथ नानी इस लिस्ट में 10th पोजीशन पर हैं.
Nandamuri Balakrishna
लिस्ट में अगला नाम है Nandamuri Balakrishna साहब का. इनकी पिछली फिल्म Bhagavanth Kesari ने कमाए 98 करोड़ रूपये, इससे पहले Veera Simha Reddy का बिज़नेस रहा 134 करोड़ रूपये, Akhanda का वर्ल्डवाइड बिज़नेस रहा 200 करोड़ रूपये, Ruler का टोटल बिज़नेस हुआ था 13 करोड़ रूपये और N.T.R: Mahanayakudu ने वर्ल्डवाइड कमाए थे 5 करोड़ रूपये.
नंद्मुरी की इन सभी फिल्मों का बिज़नेस टोटल किया जाए तो वो 450 करोड़ रूपये होता है. इसी के साथ नंद्मुरी इस लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं.
Venkatesh
लिस्ट में अगला नाम आता है Venkatesh का. इनकी पिछली 5 फिल्मों के बारे में बात करें तो इनमे से आखिरी फिल्म थी Saindhav जिसका वर्ल्डवाइड बिज़नेस हुआ था 25 करोड़ रूपये. इससे पहले F3 का 135 करोड़ रुपये, वेंकी मामा ने कमाए 72 करोड़ रूपये, F2 का टोटल बिज़नेस रहा 127 करोड़ रूपये और Guru ने वर्ल्डवाइड कमाए थे 114 करोड़ रूपये.
इसी के साथ वेंकटेश की इन सभी फिल्मों का टोटल बिज़नेस रहा 473 करोड़ रूपये. वेंकटेश इस लिस्ट में 8वें नंबर पर रहे.
Pawan Kalyan
दोस्तों, लिस्ट में अब बात करेंगे पवन कल्याण की. इनकी आखिरी फिल्म Bro थी जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 115 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. इससे पहले इनकी फिल्म Bheemla Nayak रिलीज़ हुई थी जिसका बिज़नेस रहा 193 करोड़ रूपये, Vakeel Saab का 137 करोड़ रूपये, Agnyaathavaasi का 95 करोड़ रूपये और Katamarayudu का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन हुआ था 97 करोड़ रूपये.
इस हिसाब से पवन कल्याण की इन पाँचों फिल्मों का टोटल बिज़नेस हुआ 637 करोड़ रूपये. इसी के साथ पवन कल्याण इस लिस्ट में 7वीं पोजीशन पर हैं.
Top 10 South Indian Stars Who Failed In Bollywood
Chiranjeevi
अब बात करेंगे चिरंजीवी के बारे में जोकि अपनी पिछली 5 फिल्मों के कलेक्शन के आधार पर इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. चिरंजीवी की पिछली 5 फिल्मों के बारे में बात करें तो इनमे से भोला शंकर का वर्ल्डवाइड बिज़नेस रहा था 42 करोड़ रूपये, Waltair Veerayya का बिज़नेस रहा 225 करोड़ रूपये, Godfather ने कमाए 108 करोड़ रूपये, आचार्य का वर्ल्डवाइड बिज़नेस हुआ था 76 करोड़ रूपये और Sye Raa Narsimha Reddy ने वर्ल्डवाइड कमाए थे 240 करोड़ रूपये.
चिरंजीवी सर की इन पाँचों फिल्मों का बिज़नेस टोटल करें तो वो 691 करोड़ रूपये होता है.
Mahesh Babu
पिछली 5 फिल्मों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के हिसाब से लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं महेश बाबु. इनकी पिछली पाँचों फिल्मों के बिज़नेस के बारे में बात करें तो इनमे से आखिरी फिल्म थी Guntur Kaaram जोकि इसी साल रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 171 करोड़ रूपये हुआ था. Sarkaru Vaari Paata ने कमाए 180 करोड़ रूपये, Sarileru Neekevvaru का टोटल बिज़नेस रहा 260 करोड़ रूपये, Maharshi का 175 करोड़ रूपये और Bharat Ane Nenu का वर्ल्डवाइड कलेक्शन रहा था 187 करोड़ रूपये.
महेश बाबु की इन सभी फिल्मों का बिज़नेस टोटल करें तो वो 973 करोड़ रूपये बनता है.
Allu Arjun
लिस्ट में अगला नाम है Allu Arjun का. अल्लू अर्जुन की आखिरी रिलीज़ Pushpa थी जिसने वर्ल्डवाइड कमाए थे 360 करोड़ रूपये. इससे पहले Ala Vaikunthapurramuloo ने 262 करोड़ रूपये, Naa Peru Surya ने 80 करोड़ रुपये, Duvvada Jagannadham ने 150 करोड़ रूपये और Sarrainodu का टोटल बिज़नेस रहा था 127 करोड़ रूपये.
इस हिसाब अल्लू अर्जुन की इन पाँचों फिल्मों का टोटल बिज़नेस हुआ था 979 करोड़ रूपये और अल्लू अर्जुन इस लिस्ट में चौथी पोजीशन पर रहे.
Ram Charan
लिस्ट में तीसरा नाम है राम चरण का. इनकी पिछली 5 फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के बारे में बात करें तो इनमे से आखिरी फिल्म थी RRR जिसका वर्ल्डवाइड बिज़नेस 1387 करोड़ रूपये हुआ था.
इससे पहले Vinaya Vidheya Rama ने कमाए 63 करोड़ रूपये, Rangasthalam का बिज़नेस हुआ था 216 करोड़ रूपये, Dhruva ने कमाए थे 87 करोड़ रूपये और Bruce Lee: The Fighter ने 60 करोड़ रूपये का कारोबार किया था. Ram Charan की इन सभी फिल्मों का टोटल बिज़नेस 1813 करोड़ रूपये बनता है.
Junior NTR
अगला नाम है Junior NTR का जोकि अपनी पिछली 5 फिल्मों की कमाई के आधार इस लिस्ट में दूसरी पोजीशन पर हैं. NTR Jr की पिछली 5 फिल्मों के बारे में बारे में बात करें तो इनकी आखिरी फिल्म RRR थी जिसका वर्ल्डवाइड बिज़नेस हुआ था 1387 करोड़ रूपये.
इससे पहले Aravinda Sametha Veera Raghava ने कमाए 158 करोड़, Jai Lava Kusa का बिज़नेस रहा 130 करोड़ रूपये, Janatha Garage का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 135 करोड़ रूपये था और Nannaku Prematho ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 87 करोड़ रूपये कारोबार किया था. NTR की इन पाँचों फिल्मों का बिसनेस टोटल किया जाए तो वो 1897 करोड़ रूपये बनता है.
Top 20 RRR Movie Facts in Hindi: RRR फिल्म से जुड़ी 20 अनसुनी और रोचक बातें
Prabhas
फर्स्ट पोजीशन पर कौन होगा शायद आपने अंदाजा लगा ही लिया होगा. जी हाँ, करंट टाइम में और कोई नहीं बल्कि रेबेल स्टार प्रभास तेलुगु सिनेमा के ऐसे सुपरस्टार हैं जिनकी पिछली 5 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की है. प्रभास की पिछली पाँचों फिल्मों के बारे में बात करें तो इनकी आखिरी फिल्म थी सालार जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 708 करोड़ रूपये का कारोबार किया था.
इससे पहले प्रभास की फिल्म आदिपुरुष रिलीज़ हुई थी जिसका बिज़नेस हुआ था 354 करोड़ रूपये. इसी तरह राधे श्याम ने कमाए 250 करोड़ रूपये, साहो का वर्ल्डवाइड बिज़नेस हुआ 419 करोड़ रूपये और बाहुबली 2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1810 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था. इस हिसाब से प्रभास की इन पाँचों फिल्मों का टोटल बिज़नेस हुआ 3538 करोड़ रूपये और Prabhas इस लिस्ट में पहले पायदान पर बने हुए हैं.
Special Request:
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के इन सभी सुपरस्टार्स में से आपको कौन सा स्टार और उसकी कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद