Tiger 3 Trailer Review in Hindi: इस दिवाली टाइगर और हॉलीवुड के बीच होगी कांटे की टक्कर, कौन होगा विनर?

Tiger 3 Trailer Review in Hindi: इस साल की मच अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर फाइनली रिलीज़ हो चुका है. जैसा कि Salman Khan के सभी फैंस को उम्मीद थी ट्रेलर उससे भी कहीं बेहतर नजर आ रहा है. सोशल मीडिया हो या फिर पब्लिक रिव्यू सभी जगह से ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पोंस मिल रहा है. अब देखना है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखाती है?

YRF Spy Universe की पांचवीं फिल्म है टाइगर 3

आप सभी अच्छे से जानते होंगे कि टाइगर 3 यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. ये इस सीरीज की पांचवीं फिल्म है. इस फ्रेंचाइजी में अभी तक टोटल 4 फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं. इस सीरीज की शरूआत हुई थी सलमान खान की ही फिल्म Ek Tha Tiger के साथ. इसके बाद Tiger Zinda Hai और इसी साल रिलीज़ हुई फिल्म Pathaan भी इसी स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा थी.

देखिये टाइगर 3 का ट्रेलर

Tiger 3 Trailer Review in Hindi by Filmi FryDay

कैसा है टाइगर 3 का ट्रेलर

ट्रेलर देखने के बाद फिल्म की कहानी का अंदाजा लगाना इतना कठिन नहीं है. क्योंकि मेकर्स ने ट्रेलर दिखा कर ही इसकी काफी कहानी उजागर कर दी है. ट्रेलर में साफ़ दिखाया जा रहा है कि टाइगर इस बार देश के लिए नहीं बल्कि अपनी फॅमिली के लिए लड़ेगा और टाइगर फिर से अपनी टीम को इकठ्ठा करेगा और नए दुश्मन के साथ भिड़ेगा. वैसे इस बार नेगेटिव रोल में Emraan Hashmi को लिया गया है.

इनके अलावा हर बार की तरह फिल्म में Katrina Kaif ने Salman की वाइफ Zoya का रोल प्ले किया है. साथ ही फिल्म में Shah Rukh Khan भी Pathaan के तौर में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगे. 2 मिनट 51 सेकंड के इस ट्रेलर में आपको हर तरफ जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और शानदार डायलॉग देखने को मिलेंगे. साथ ही फिल्म का एक और जो सबसे बड़ा हाईलाइट पॉइंट है वो है इमरान हाशमी.

इमरान हाश्मी काफी टाइम बाद बड़े पर्दे पर इतने बड़े रोल में देखे जायेंगे. वैसे तो इमरान की पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं लेकिन उम्मीद की जा रही है कि विलेन रोल में ये बड़ा धमाका कर सकते हैं. वाइज भी टाइगर 3 में इमरान का लुक काफी डैडली लग रहा है.

हर बार की तरह जोया यानि कि कटरीना कैफ भी शानदार एक्शन और स्टंट करती नजर आई हैं. पठान की जबरदस्त सक्सेस को देखते हुए ऐसा साफ़ लग रहा है कि मेकर्स ने फिल्म पर काफी पैसा खर्च किया है. वैसे भी जिस तरह टाइगर की एंट्री पठान में दिखाई थी उसी तरह टाइगर 3 में भी पठान को देखा जायेगा और ये फैंस के लिए एक सबसे बड़ी ट्रीट हो सकती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

2023 में दिवाली के मौके पर होगी रिलीज़

पिछले दो दशकों से सलमान अक्सर कोशिश करते आये हैं कि उनकी फिल्में ईद के मौके पर रिलीज़ हों लेकिन ऐसा हर बार नहीं होता. टाइगर 3 भी इसी साल ईद के मौके पर रिलीज़ होने वाली थी लेकिन फिल्म की रिलीज़ डेट में देरी हुई और अब ये फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज़ की जा रही है. वैसे तो सलमान की फैन फॉलोइंग शाहरुख़ खान से कम नहीं है लेकिन फिर भी शाहरुख़ की पिछली फिल्में पठान और जवान का रिकॉर्ड तोड़ पाना टाइगर 3 के लिए थोड़ा मुश्किल जरूर है.

हॉलीवुड की इस फिल्म से होगी कड़ी टक्कर

वैसे भी इसी साल दिवाली के मौके पर Hollywood की प्रोडक्शन कंपनी Marvel की तरफ से The Marvels रिलीज़ की जाएगी जिसकी रिलीज़ डेट पहले से ही फिक्स है. जहाँ टाइगर 3 12 नवम्बर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी वहीँ द मार्वल्स इससे ठीक दो दिन पहले 10 नवम्बर को रिलीज़ होगी. पिछले कई सालों से हॉलीवुड फिल्में इंडिया में काफी अच्छी कमाई करती आ रही हैं. इसलिए टाइगर 3 के लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती है.

Special Request

दोस्तों, आप अपने हिसाब से बताइए कि क्या सलमान की फिल्म टाइगर 3 शाहरुख़ की फिल्म पठान और जवान का रिकॉर्ड तोड़ पायेगी या फिर नहीं? आप अपनी राय जरूर दें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

1 thought on “Tiger 3 Trailer Review in Hindi: इस दिवाली टाइगर और हॉलीवुड के बीच होगी कांटे की टक्कर, कौन होगा विनर?”

Leave a Comment